Raha Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर ने 15 फरवरी को अपना 78वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर कपूर परिवार और बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे इस जश्न में शामिल हुए. हालांकि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस पार्टी में नजर नहीं आए, लेकिन उनकी बेटी राहा कपूर अपनी दादी नीतू कपूर के साथ इस समारोह का हिस्सा बनीं.
रणधीर कपूर का जन्मदिन एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के रूप में मनाया गया. इस दौरान कपूर परिवार के सभी सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा राहा कपूर ने, जो अपने बड़े दादू का बर्थडे मनाने पहुंची थीं. छोटी सी राहा इस खास मौके पर सफेद फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही थीं. उनके साथ उनकी नैनी भी मौजूद थीं. राहा के मासूम चेहरे और उनकी क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया.
राहा कपूर के साथ उनकी दादी नीतू कपूर भी पार्टी में शामिल हुईं. वीडियो में देखा गया कि नीतू कपूर अपनी कार से बाहर निकलीं और राहा नैनी की गोद में नजर आईं. इस दौरान नीतू कपूर ने बेज ब्लेजर, सफेद टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहनी थी, जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
इसके अलावा रणधीर कपूर के बर्थडे बैश में कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया. इसके अलावा बॉलीवुड क्वीन मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा भी पार्टी का हिस्सा बनीं. हाल ही में शादी के बंधन में बंधे आदर जैन और उनकी पत्नी अलेखा आडवाणी भी इस इवेंट में पहुंचे. अलेखा आडवाणी ने व्हाइट टॉप और ब्लू रिप्ड जींस पहनी थी और वह हाथों में गिफ्ट्स लिए नजर आईं.
पूरा कपूर परिवार इस जश्न में शामिल हुआ और रणधीर कपूर के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हर साल की तरह, इस बार भी यह सेलिब्रेशन एक स्टार स्टडेड इवेंट बना, जिसमें फैमिली और फ्रेंड्स ने रणधीर कपूर के साथ शानदार वक्त बिताया.