Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम से हटाईं बेटी राहा की तस्वीरें, सोशल मीडिया हैरान! जानें क्या है इनसाइड स्टोरी?
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी बेटी राहा कपूर की सारी तस्वीरें हटा ही है. एक्ट्रेस ने सिर्फ उन तस्वीरों को छोड़ा है जिसमें राहा का चेहरा नहीं दिख रहा हैं. एक्ट्रेस के इस कदम पर सोशल मीडिया यूजर ने अपनी अपनी राय देनी शुरू कर दी है.
Alia Bhatt removes Raha Pic: बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को बॉलीवुड का आईटी कपल कहा जाता है. इस जोड़े ने 2022 में अपनी बेटी राहा कपूर का अपनी जिंदगी में स्वागत किया था और तब से वह हर किसी की पसंदीदा स्टार किड बन गई है. हालांकि अब आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी राहा का चेहरा नहीं दिखाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं फैंस ने देखा है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर राहा की सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं, सिवाय उन तस्वीरों के जिनमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है.
आलिया ने राहा की तस्वीरें सोशल मीडिया से हटाईं
आलिया की प्रोफ़ाइल को स्क्रॉल करने पर अब राहा की कोई तस्वीर नहीं दिखती. यहां तक कि जामनगर या परिवार की पेरिस यात्रा से पोस्ट की गई तस्वीरें भी हटा दी गई हैं. राहा आलिया के नए साल के दिन के फोटो एलबम में दिखाई देती हैं, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा है.
रेडिट ने एक्ट्रेस के फैसले पर रिएक्ट करते हुए लिखा,'मैं उनका 100% समर्थन करता हूं. मैं कभी आलिया का फैन नहीं रहा. ज्यादातर आलोचक रहा हूं, हा हा. लेकिन नेट पर बहुत सारे सनकी और अजीब लोग हैं. एक पेरेंट के रूप में - जो भी वह सुरक्षात्मक कदम के रूप में महसूस करती हैं - उन्हें वह करना चाहिए,'. एक व्यक्ति ने लिखा,'ईमानदारी से कहूं तो यह एक अच्छा फैसला है और अब मुझे उम्मीद है कि पपराज़ी इस बात को समझेंगे और उन्हें हर समय परेशान करना बंद करेंगे, बच्चों की निजता और माता-पिता के फैसले का सम्मान करेंगे,'.
सैफ और जेह की घटना से डरी आलिया भट्ट
एक और ने हैरान जताते हुए एक्ट्रेस के इस फैसले के पिछे की वजह बताते हुए कहा,'सैफ-जेह की घटना ने उन्हें प्रभावित किया है. उन्होंने पपराज़ी को यह भी सूचित किया है कि वे अब से राहा की तस्वीरें न लें. उनके लिए अच्छा है.'
बता दें की इस साल की शुरुआत जनवरी में, एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला किया गया था, जब उन्होंने अपने बेटे जेह को एक घुसपैठिए से बचाने की कोशिश की थी.
Also Read
- कौन बनेगा जोश बटलर का उत्ताराधिकारी? इन 3 खिलाड़ियों में से एक को मिल सकती है इंग्लैंड टीम की कमान, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
- नेता आते थे, मैं और बेटी शॉर्ट्स पहनकर..., पति गोविंदा संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने बताई सच्चाई, इस वजह से रह रहे अलग
- ट्रैक्टर से 'गेड़ी' मारने निकला लड़का, कॉलेज के बाहर करने लगा स्टंटबाजी; Video वायरल