menu-icon
India Daily

Alia Bhatt New Ad: कौन है आलिया भट्ट की नकल करने वाली चांदनी भाभड़ा? नए ऐड के लिए मिलाया हाथ, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Alia Bhatt New Collaboration Chandni Bhabhda: आलिया भट्ट की नकल करके इंफ्लुएंसर चांदनी भाभड़ा ने सोशल मीडिया पर अपार पॉपुलारिटी हासिल की. अब, दोनों ने लोरियल पेरिस के ऐड के लिए साथ काम किया है, और फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, कई लोगों का मानना ​​है कि 'चांदनी आलिया से ज्यादा आलिया हैं.'

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Alia Bhatt New Collaboration Chandni Bhabhda
Courtesy: Social Media

Alia Bhatt New Collaboration Chandni Bhabhda: इंफ्लुएंसर चांदनी भाभड़ा ने बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट की नकल करके सोशल मीडिया पर अपार पॉपुलारिटी हासिल की. अब, दोनों ने लोरियल पेरिस के ऐड के लिए साथ काम किया है, और फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, कई लोगों का मानना ​​है कि 'चांदनी आलिया से ज्यादा आलिया हैं.'

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में, आलिया और चांदनी को लोरियल पेरिस के नए मेकअप प्रोडक्ट में से एक का प्रचार करते देखा जा सकता है. ऐड में चांदनी आलिया की नकल करती हैं, जबकि अदाकारा अपनी हंसी को कंट्रोल करने की कोशिश करती हुई दिखाई देती हैं. चांदनी आलिया की नकल करती हैं कि कैसे वे अपने चेहरे पर लिपस्टिक और फाउंडेशन लगाती हैं. वीडियो के आखिर में दोनों की हंसी फूट पड़ती है. यह वीडियो जितना उन दोनों के लिए मजेदार था, दर्शकों ने भी इसका भरपूर आनंद लिया.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, एक Reddit यूजर ने इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ प्लेटफॉर्म पर शेयर किया, 'आलिया भट्ट ने L’Oréal के प्रमोशन के लिए अपनी नकल करने वाली चांदनी से मुलाकात की.' Reddit यूजर ने वीडियो के बारे में अपने विचार शेयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक कमेंट में लिखा था, 'ईमानदारी से कहूं तो: यह काफी प्यारा और पसंद करने लायक था!' आलिया की तारीफ करते हुए, दूसरे ने कमेंट किया, 'उन्होंने इसे सही भावना से लिया.' तीसरे ने लिखा, 'वाह, मुझे यह ऐड बहुत पसंद आया, और आलिया की एनर्जी बहुत मजेदार है, जिसे हम यहां देख सकते हैं. आलिया के लिए यह करना अच्छा है.' एक और ने कमेंट किया, 'यह अजीब तरह से बहुत अच्छा था.' एक और ने लिखा था, 'और चांदनी का आखिरी हंसी का पल आलिया से ज्यादा आलिया जैसा था.' एक और फैन ने लिखा, 'यह जुड़वां बच्चों को देखने जैसा है, वे भी एक जैसे दिखते हैं...' 

Alia bhatt meets her mimic chandni for L’Oréal promotions
byu/Medium_Bicycle_1004 inBollyBlindsNGossip

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो आलिया अगली बार वाईआरएफ की जासूसी ब्रह्मांड फिल्म, अल्फा में नजर आएंगी. शिव रवैल की डायरेक्टेड इस फिल्म में शरवरी और बॉबी देओल भी अहम किरदारों में हैं और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, आलिया के पास संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी है, जिसमें विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी अहम रोल में हैं. हालांकि फिल्म को पहले 2026 में रिलीज किया जाना था, लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इसमें देरी हो सकती है.