menu-icon
India Daily

सामने आई आलिया भट्ट के किचन की कुछ तस्वीरें, फ्रीज के पास रखे स्केच ने खींचा सबका ध्यान

बॉलीवुड के सुपरस्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर में इन दिनों खुशी की लहर है, और इसका सबसे प्यारा कारण है उनकी बेटी राहा कपूर. राहा, जो अभी काफी छोटी हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
ranbir-alia
Courtesy: x

बॉलीवुड के सुपरस्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर में इन दिनों खुशी की लहर है, और इसका सबसे प्यारा कारण है उनकी बेटी राहा कपूर. राहा, जो अभी काफी छोटी हैं, अक्सर अपने माता-पिता के साथ नजर आती हैं और उनकी क्यूट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. अब इसी बीच आलिया और रणबीर के नए घर की किचन से एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक खास फोटो ने सभी का ध्यान खींच लिया है.  

आलिया और रणबीर जल्द ही मुंबई के एक नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं, जो अभी फिनिशिंग स्टेज पर है. दोनों इस नए घर के निर्माण कार्य पर खुद नजर बनाए हुए हैं और अक्सर वहां जाकर काम का जायजा लेते हैं. इस बीच, उनके नए घर की किचन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ प्यारी चीजें नजर आ रही हैं. 

आलिया भट्ट के किचन की तस्वीरें आईं सामने

इस वीडियो में किचन के स्टाइलिश और मॉडर्न डिजाइन के अलावा, एक खास बात जो लोगों का ध्यान खींच रही है, वह है राहा कपूर की प्यारी सी फोटो, जो किचन की दीवार पर लगी हुई है. यह फोटो राहा के प्यारे और मासूम चेहरे की है, जो आलिया और रणबीर के फैंस को बेहद पसंद आई. वीडियो को देखकर यह साफ जाहिर होता है कि आलिया और रणबीर अपनी बेटी के लिए हर चीज को खास बनाने की कोशिश कर रहे हैं.  

राहा कपूर का क्यूट लुक

राहा कपूर की तस्वीरें हमेशा इंटरनेट पर छाई रहती हैं, क्योंकि उनकी मासूमियत और प्यारी मुस्कान लोगों को बहुत भाती है. आलिया और रणबीर के लिए राहा सबसे बड़ी खुशी है, और यह वीडियो इस बात का प्रतीक है कि उनके नए घर में भी बेटी के लिए एक खास जगह बनाई गई है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद फैंस की तरफ से जमकर प्रतिक्रिया आ रही है, और लोग राहा की फोटो को लेकर बेहद उत्साहित हैं. 

आलिया और रणबीर का नया घर काफी खास है, क्योंकि यह उनके परिवार के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है. दोनों इस घर के निर्माण को लेकर बेहद खुश हैं.