Alia Bhatt Birthday: 32 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने कैसे कमाई इतनी दौलत? तो यहां से पैसे कमाती हैं कपूर खानदान की बहू!
आलिया भट्ट न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. आज 15 मार्च को एक्ट्रेस अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं कि कैसे फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपना कमाई करती हैं.
Alia Bhatt Birthday: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग और अदाओं के लिए जानी जाती हैं. 32 साल की उम्र में आलिया ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया बल्कि करोड़ों की संपत्ति भी बना ली है. हाल ही में फिल्म 'जिगरा' में नजर आईं आलिया भट्ट अब अपनी बेटी राहा कपूर की परवरिश में लगी हुई. आज 15 मार्च को एक्ट्रेस अपना 32 जन्मदिन मना रहा हैं. आइए जानते हैं की कैसे इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस ने करोड़ों कमा लिए और आलिया भट्ट की कुल नेट वर्थ और कमाई के प्रमुख स्रोत.
आलिया भट्ट ने बहुत कम उम्र में सफलता की ऊंचाइयों को छू लिया. वह बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइनों में से एक हैं. उन्होंने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Award) से भी नवाजा जा चुका है.
आलिया भट्ट की कमाई के प्रमुख स्रोत
1. फिल्मों से इनकम
आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनकी फीस बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती है.
2. विज्ञापन से कमाई
एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 5 करोड़ रुपये तक की फीस लेती हैं. कई बड़े ब्रांड्स जैसे गार्नियर, मेबीलीन, सैमसंग और मेक माय ट्रिप के साथ जुड़ी हुई हैं.
3. खुद का बिजनेस – Ed-a-Mamma
आलिया भट्ट का खुद का क्लोदिंग ब्रांड 'Ed-a-Mamma' है. यह ब्रांड 2 से 14 साल तक के बच्चों के लिए इको-फ्रेंडली कपड़े बनाता है. इस बिजनेस से आलिया हर साल 150 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती हैं.
4. प्रोडक्शन हाउस – 'Eternal Sunshine Productions'
आलिया भट्ट का खुद का प्रोडक्शन हाउस 'Eternal Sunshine Productions' भी है. यह प्रोडक्शन हाउस हिंदी और मराठी सिनेमा के बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर काम करता है.
5. सोशल मीडिया से इनकम
आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. वह किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए 85 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट की कुल संपत्ति लगभग 560 करोड़ रुपये आंकी गई है.