नई दिल्ली: 'जिसका हर किसी को इंतजार था वो घड़ी आ गई है..' अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं और हर किसी को किस बात का इंतजार था तो हम आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी लाडली राहा कपूर का चेहरा रिवील कर दिया है. दोनों ने क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी राहा का चेहरा सबको दिखाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Also Read
- MP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम ने राज्यपाल से की मुलाकात, मंत्री बनेंगे 28 विधायक
- निवेशकों को 29000 फीसदी का रिटर्न देकर मालामाल कर चुकी है ये कंपनी, सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, आप भी लगा सकते हैं दांव
- Paytm ने अपने 1000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, छंटनी की बताई ये वजह
दरअसल, वीडियो में रणबीर कपूर अपनी लाडली को गोद में लिए हुए है और उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि सोमवार को राहा के मम्मी-पापा कपूर फैमिली के एनुअल क्रिसमस लंच पर शामिल हुए थे. इसी दौरान रणबीर और आलिया पहली बार अपनी बेटी को मीडिया के सामने लेकर आए और तीनों ने साथ में पोज भी दिया. इस दौरान हर किसी की नजर राहा कपूर पर थी. राहा व्हाइट और पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दी. इसके अलावा उन्होंने दो पोनीटेल किया हुआ था जिसमें वह बेहद क्यूट दिख रही थी.
रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को एक दूसरे से शादी की थी. दोनों की शादी काफी सिंपल तरीके से हुई थी जिसमें सिर्फ इनके घरवाले ही पहुंचे थे. इसके बाद आलिया भट्ट ने 6 नवंबर को बेटी राहा को जन्म दिया था. हालांकि, उस दौरान कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया था लेकिन उन्होंने कहा था कि हम अपनी बेटी को सही समय पर जरूर दिखाएंगे. अभी हाल ही में राहा ने अपना पहला जन्मदिन मनाया था जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. हालांकि, उस दौरान भी कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था लेकिन अब दोनों ने अपनी बेटी को सबके सामने दिखा दिया है.