नई दिल्ली: आलिया भट्ट बॉलीवुड की शानदार अदाकारा में से एक है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती है. एक्ट्रेस ने साल 2022 में एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम इन्होंने राहा रखा है. आलिया और रणबीर कपूर ने अभी अपनी बेटी का फेस नहीं रिवील किया है और उनका कहना हैं कि वो अपनी बेटी की तस्वीरों को लेकर थोड़ी प्राइवेसी चाहते हैं और अपने बच्चे को अभी सबके सामने नहीं लाना चाहते है. हालांकि, इस बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आलिया की बेटी की झलक दिखी हैं.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे आलिया अपनी बेटी को गोद में लिए हुए है और उनको लेकर कार में बैठ रही हैं. वहीं राहा दो चोटी में काफी क्यूट दिख रही हैं. आलिया भट्ट इस दौरान कैजुअल अवतार में नजर आ रही हैं और उनको उनकी मम्मा ड्यूटी करता देख फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है. हालांकि, वीडियो में राहा का चेहरा उतना क्लियर नहीं है लेकिन फिर भी उनकी क्यूटनेस हर किसी का दिल जीत रही हैं.
वहीं इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा राहा अब बड़ी हो गई है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि दो चोटी में राहा काफी क्यूट दिख रही हैं. वहीं एक यूजर का कहना हैं कि कितनी क्यूट है यार. आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया.