'उन्होंने समय रैना को मजबूर किया...', 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटाने पर यूट्यूबर के सपोर्ट में उतरे अली गोनी

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़ा यह विवाद भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर चुका है. इस मामले में एक तरफ जहां कॉमेडियन समय रैना का बचाव किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके शो पर लगे आरोपों और कानूनी कार्रवाई को लेकर बहस जारी है.

Social Media

India Got Latent Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर विवादों के बीच, एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके अली गोनी ने कॉमेडियन समय रैना का समर्थन किया है. यह विवाद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के एक स्पेशल एपिसोड से जुड़ा है, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स) के आपत्तिजनक सवाल के बाद सार्वजनिक आक्रोश फैल गया. अब इस मामले पर अली गोनी ने समय रैना का समर्थन करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर अपनी निराशा व्यक्त की. पोस्ट शेयर करते हुए अली ने लिखा, 'उन्होंने समय को लेटेंट के सभी एपिसोड हटाने के लिए मजबूर किया.. अच्छा नहीं है.. बस 1 एपिसोड हटा दिया जाना चाहिए था.. उन्होंने इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.. जहां कुछ दिन पहले हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था, अब हर कोई उनके खिलाफ है, लोल क्या यार.'

समय रैना ने यूट्यूब से हटाए अपने सारे एपिसोड 

12 फरवरी को, समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, 'जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.'

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में जांच के लिए संबंधित पक्षों को तलब किया, और असम पुलिस ने उन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट चर्चाओं में शामिल होने के आरोपों का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज की.

समय ने क्यों हटाए सारे एपिसोड

बढ़ते विवाद को देखते हुए, समय रैना ने अपने चैनल से सभी एपिसोड हटाने का फैसला किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे, ताकि इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो सके. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया है, और समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई को लेकर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.