menu-icon
India Daily

Akshaye Khanna Birthday: इस एक्ट्रेस के दिवाने थे अक्षय खन्ना, फिर क्यों आजतक नहीं की शादी? वजह कर देगी हैरान

आज 28 मार्च को छावा के औरंगजेब अक्षय खन्ना अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. खन्ना जो 'दिल चाहता है' और 'ताल' जैसी कई यादगार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने शादी न करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं कि क्यों इतनी एक्ट्रेस को डेट करने के बाद भी आजकर अक्षय खन्ना ने शादी नहीं की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshaye Khanna Birthday
Courtesy: Social Media

Akshaye Khanna Birthday: बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना अपनी नई रिलीज फिल्म छावा में अपने औरंगजेब के किरदार के लिए हर तरफ वाह वाही बटोर रहे हैं. आज 28 मार्च को एक्टर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म से उनका पहला लुक देख उन्हें पहचानना मुश्किल था लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से एक बार फिर हर किसी को हैरान कर दिया. खन्ना जो 'दिल चाहता है' और 'ताल' जैसी कई यादगार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने शादी न करने का फैसला किया है. 

सलमान खान के नक्शे कदमों पर चलते हुए अकक्ष खन्ना ने भी अभी तक शादी नहीं की है और न ही भविष्य में उनका कोई ऐसा इरादा है. अपने एक इंटरवूय के दौरान एक्टर ने शादी न करने के फैसले के बारे में खुलकर बात की थी और बताया की उन्हें क्यों नहीं लगता कि वह शादी के लिए बने हैं.

क्यों अक्षय खन्ना ने नहीं की शादी? 

अपने एक इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए खन्ना ने शादी न करने की अपनी सबसे बड़ी वजह का खुलासा किया था. एक्टर ने कहा कि वह खुद को शादी करते हुए नहीं देखते हैं. उन्हें लगता है कि वह शादी के लिए नहीं बने हैं. शादी के लिए किसी तरह की रोक होने पर एक्टर ने साफ इंकार किया और कहा की वह शादी के बाद वाले जीवन के लिए नहीं बने हैं.

अक्षय खन्ना ने कहा की शादी के बाद किसी की भी लाइफस्टाइल में एक बड़ा बदलाव होता है और वह इस चीज के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि शादी सब कुछ बदल देती है और वह अपनी लाइफ को पूरी तरह से कंट्रोल करना चाहतें हैं. एक्टर ने कहा, 'जब आप अपना जीवन किसी और के साथ साझा करते हैं, तो आप पूरा कंट्रोल नहीं रख सकते. आपको बहुत सारा कंट्रोल छोड़ना पड़ता है. आप एक-दूसरे के जीवन को साझा करते हैं.' 

शादी के बाद जीवन बदल जाता है- अक्षय खन्ना

इसी बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह शादी के बाद वाले जीवन के लिए नहीं बने हैं.अपने जीवन को साझा करने के लिए. चाहे वह शादी करना हो या बच्चे पैदा करना उनका कहना है की इससे हर किसी का जीवन बहुत बदल जाता है. आपके लिए हर जरुरी चीज कम जरुरी हो जाती है क्योंकि बच्चे को सबसे अधिक महत्व मिल जाता है. 

इस तरह से जीवन बदल जाता है... और इस तरह के बदलाव जो आपको अपने जीवन में करने होते हैं, वे वो चीजें नहीं हैं जो वह करना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह हार मानने को तैयार नहीं हैं. उन्हें नहीं लगता कि भविष्य में भी वह ऐसा करने के लिए तैयार हो पाएंगे.