Sky force OTT Release: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' अब जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. जी हां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. अब इस फिल्म को दर्शक घर बैठकर आराम से देख सकते हैं. चलिए जानते है कि यह फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है.
अब ओटीटी पर देख सकेंगे अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स'
फिल्म 'स्काई फोर्स' जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली है. संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित, एक्शन-ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहारिया, सारा अली खान और निमरत कौर हैं. गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. बता दें कि यह फिल्म 21 मार्च से भारत और दुनिया भर में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान सोशल मीडिया पर एक अनोखे अंदाज में किया गया. अमेजॉन प्राइम वीडियो इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने एक रील पोस्ट की जिसमें लिखा था, "आप जानते हैं कि 21 मार्च को क्या आ रहा है, SkyForceOnPrime" रील ने दर्शकों का ध्यान खींचा क्योंकि अक्षय कुमार और वीर पहारिया को फिल्म के गाने 'रंग' का लोकप्रिय हुक स्टेप करते देखा जा सकता है.
स्काई फोर्स के बारे में अक्षय कुमार ने जानें क्या कहा?
फिल्म में अपने किरदार को याद करते हुए अक्षय ने कहा, "स्काई फोर्स एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल में एक खास जगह रखती है. वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित होने के अलावा, यह फिल्म एक्शन से कहीं बढ़कर है. यह गहरी भावनाओं, देश की सेवा करने के अटूट जुनून और हमें एक साथ बांधे रखने वाले बंधनों के बारे में है. एयर फोर्स पायलट कुमार ओम आहूजा की भूमिका निभाना एक बड़ा सम्मान था. मैं एक्साइटेड हूं कि स्काई फोर्स अब प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है."