menu-icon
India Daily

'दर्शक ही मालिक हैं...', 'केसरी 2' की परफॉर्मेंस से दुखी हैं अक्षय कुमार? एक्टर ने कह दी ऐसी बात

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, जो केसरी: चैप्टर 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं, ने आलोचना से निपटने के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने स्वीकार किया कि हालांकि कभी-कभी इससे दुख होता है, लेकिन वह अक्सर दर्शकों की प्रतिक्रिया को सहजता से लेते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Akshay Kumar News
Courtesy: social media

Akshay Kumar News: बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार वापस फॉर्म में आ गए हैं और फिलहाल केसरी: चैप्टर 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने दर्शकों की प्रतिक्रिया को शालीनता से स्वीकार किया है और खुद को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया है. हाल ही में उन्होंने आलोचना से निपटने के बारे में अपने विचार साझा किए और स्वीकार किया कि हालांकि इसे सुनना हमेशा आसान नहीं होता है, लेकिन वह आमतौर पर इसे सहजता से लेते हैं.

 'केसरी 2' की परफॉर्मेंस से दुखी हैं अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार ने माना कि आलोचना 'दुख देती है' लेकिन... अक्षय ने स्क्रीन से कहा, 'दर्शक ही मालिक हैं क्योंकि वे पूरी चीज़ के लिए पैसे देते हैं. जब लोग मेरे लिए ताली बजाते हैं, तो यह एक सीख है. इसके अलावा जब वे मेरी आलोचना करते हैं, तो मुझे भी कुछ सीखने को मिलता है. मैं हमेशा अपने काम को दमदार तरीके से  करना चाहता हूं. अगर मुझे सच्ची प्रतिक्रिया मिलती है, तो मैं इसे कभी नजरअंदाज़ नहीं करता. चाहे वह स्क्रिप्ट का चुनाव हो या भूमिका का चयन." "ऐसा कई बार हुआ है जब लोगों ने कहा है, 'कुछ अलग करो' इसलिए, मैंने अलग-अलग फ़िल्में करने की भी कोशिश की. लोगों की ट्रोलिंग से थोड़ा दुख होता है पर अगर यह दिल से की जाती है, तो यह आपको और बेहतर बनाती है."

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है केसरी 2

केसरी: चैप्टर 2 में अक्षय कुमार जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा उनकी हालिया रिलीज फिल्म है. यह द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है, जो प्रसिद्ध भारतीय बैरिस्टर सी शंकरन नायर की क्रूर हत्या के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के साथ कानूनी लड़ाई पर केंद्रित है. वर्तमान में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 करोड़ रुपये हो गया है.