menu-icon
India Daily

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अक्षय कुमार ने लगाई आस्था की डुबकी, हाथ जोड़कर किया सूर्य देवता को प्रणाम

महाकुंभ में डूबकी लगाने के लिए दुनियाभर से करोड़ों लोगो का प्रयागराज में ताता लगा हुआ है. इस बीच इस अनुभव का आनंद लेने के लिए अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे हैं. जहां उन्होंने सादे और सरल सफेद कुर्ता पायजामा पहने डुबकी लगाई और अपने फैंस से हाथ मिलाया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshay Kumar in Maha Kumbh
Courtesy: Social Media

Akshay Kumar in Maha Kumbh: साल 2025 का सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ है,जहां दुनियाभर से करोड़ों लोगों ने डूबकी लगाई है. पूर्ण कुंभ हर 12 साल में होता है, लेकिन महाकुंभ और भी खास है क्योंकि यह 12 पूर्ण कुंभ का एक बार आने पर यानी 144 साल में एक बार ही आयोजित होता है. एक समय ये शुभ संयोग बनता है जहां, चंद्रमा, सूर्य, बुध और बृहस्पति एक साथ होते हैं, जिससे महाकुंभ सबसे पवित्र कुंभ मेला और जीवन में एक बार होने वाला अनुभव बन जाता है.

पिछले महीने 13 जनवरी से शुरु हुए इस उत्सव में, दुनिया भर से लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. आज, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

प्रयागराज में डूबकी लगाने पहुंचे अक्षय कुमार

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा सितारों में से एक, अक्षय कुमार आज सुबह महाकुंभ मेले में गंगा में डूबकी लगाने के लिए प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने सादा और सरल सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था, जब वह भीड़ के बीच से घाट से नीचे पानी में उतरे. अक्षय ने हाथ जोड़कर जमीन पर घुटने टेके और फिर उठकर पानी में चले गए और त्रिवेणी संगम में 'शाही स्नान' किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. साझा किए गए वीडियो में एक्टर को ​​सिर से पैर तक भीगे हुए और बाहर निकलने से पहले अपने फैंस के हाथ मिलाते देखा जा सकता है. 

त्रिवेणी संगम में शाही स्नान करने पहुंचे ये सितारें

ऐसा माना जाता है कि पवित्र जल में शाही डुबकी लगाने से, जिसे 'शाही स्नान' के रूप में जाना जाता है, शरीर को शुद्ध करता है और आत्मा को शुद्ध करता है. अक्षय से पहले, अनुपम खेर, विक्की कौशल और तमन्ना भाटिया जैसे कई सितारें भी जीवन में एक बार होने वाले अनुभव का आनंद लेने के लिए महाकुंभ के लिए प्रयागराज गए थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अक्षय को आखिरी बार स्काई फोर्स में नवोदित वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर के साथ देखा गया था. इसके बाद, उनके पास कई रोमांचक फिल्में हैं जिनमें केसरी चैप्टर 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, भूत बांग्ला, हेरा फेरी 3 और वेलकम टू द जंगल जैसी मोस्टअवेटेड फिल्में शामिल हैं.