Holi Celebration: अक्षय-टाइगर ने दिशा पर उड़ेला रंग, आलिया-रणबीर ने भी पहली होली खेली राहा संग; तस्वीरें वायरल
Holi Celebration: इस बार बॉलीवुड सितारों की होली भी खास रही, हर सितारे ने अपने अंदाज में होली सेलिब्रेट की. अब हम आपको बॉलीवुड हस्तियों की शानदार होली की एक झलक दिखाते हैं.
नई दिल्ली: होली एक ऐसा त्योहार है जिसको आम इंसान से लेकर जानी-मानी हस्तियां भी धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. होली के आते ही इसकी मस्ती में हर कोई झूम उठता है. इस बार बॉलीवुड सितारों की होली भी खास रही, हर सितारे ने अपने अंदाज में होली सेलिब्रेट की. अब हम आपको बॉलीवुड हस्तियों की शानदार होली की एक झलक दिखाते हैं.
जहां प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और बेटी मालती संग पहली बार भारत में होली मनाई जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. प्रियंका के अलावा कई अन्य सितारों ने भी होली खेली.
बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने काफी सादे अंदाज में खोली खेली. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने चेहरे पर हल्का गुलाल लगा रखा है और पीछे से सिद्धार्थ मल्होत्रा उनको हग किए हुए हैं.
सिर्फ कियारा सिद्धार्थ नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर भी अपने अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं, उन्होंने भी इस बार जमकर होली खेली है.
Also Read
- Pakistan Naval Air Station Attack: पाकिस्तान के नेवल एयर बेस पर हमला, बलूचिस्तान-लिबरेशन-आर्मी ने ली जिम्मेदारी
- Karnataka News: 'मोदी-मोदी के नारे लगाने वालो को थप्पड़ मारो', कर्नाटक मंत्री के बयान पर मचा बवाल
- Watch: भीख मांगने की सामने आई नई तरकीब, भिखारी के इस आइडिया को देख कोई नहीं बना पाएगा बहाना