menu-icon
India Daily

Holi Celebration: अक्षय-टाइगर ने दिशा पर उड़ेला रंग, आलिया-रणबीर ने भी पहली होली खेली राहा संग; तस्वीरें वायरल

Holi Celebration: इस बार बॉलीवुड सितारों की होली भी खास रही, हर सितारे ने अपने अंदाज में होली सेलिब्रेट की. अब हम आपको बॉलीवुड हस्तियों की शानदार होली की एक झलक दिखाते हैं.  

auth-image
Edited By: India Daily Live
sidhartha kiara holi

नई दिल्ली: होली एक ऐसा त्योहार है जिसको आम इंसान से लेकर जानी-मानी हस्तियां भी धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. होली के आते ही इसकी मस्ती में हर कोई झूम उठता है. इस बार बॉलीवुड सितारों की होली भी खास रही, हर सितारे ने अपने अंदाज में होली सेलिब्रेट की. अब हम आपको बॉलीवुड हस्तियों की शानदार होली की एक झलक दिखाते हैं.  

जहां प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और बेटी मालती संग पहली बार भारत में होली मनाई जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. प्रियंका के अलावा कई अन्य सितारों ने भी होली खेली.

बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने काफी सादे अंदाज में खोली खेली. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने चेहरे पर हल्का गुलाल लगा रखा है और पीछे से सिद्धार्थ मल्होत्रा उनको हग किए हुए हैं.

सिर्फ कियारा सिद्धार्थ नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर भी अपने अनोखे अंदाज में नजर आ रही हैं, उन्होंने भी इस बार जमकर होली खेली है.

शहनाज गिल ने भी खूब जमकर होली खेली, इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का सूट कैरी किया है जो कि उन पर काफी जच रहा है.

आलिया और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी संग पहली होली कुछ इस तरह से सेलिब्रेट की.

अली फजल और ऋचा चड्ढा भी होली के रंग में रंगते दिखाई दिए, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में ऋचा अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं.

बिपाशा बसु ने भी बेटी देवी और पति संग होली का जश्न मनाया. इस दौरान देवी की मासूमियत आपका दिल जीत लेगी.

कुणाल और सोहा ने भी एक दूसरे को खूब रंग लगाया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

दिशा पटानी को भी बड़े मियां और छोटे मियां ने खूब रंग लगाया, अक्षय और टाइगर के साथ दिशा की भी शानदार होली रही है.

शबाना और जावेद अख्तर की भी बेहतरीन रही होली.

रुबीना दिलैक ने भी अपने दोस्तों संग खूब मस्ती किया और जमकर होली खेली.