Kesari 2 Online Leaked: सिनेमाघरों में आज बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि फिल्म के ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार को झटका लग गया है. जी हां एक्टर की फिल्म लीक हो गई है. 'केसरी चैप्टर 2' को अब लोग डाउनलोड करके घर बैठकर मजे से देख रहे है.
रिलीज होते ही फिल्म 'केसरी 2' हुई लीक
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर 'केसरी 2' के पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन लीक हो गए हैं. 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. करण सिंह त्यागी निर्देशित इस फिल्म को देखने के लिए जहां फैंस बड़ी संख्या में सिनेमाघरों के बाहर कतार में खड़े हैं, वहीं यह फिल्म कई अवैध साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है.
थियेट्रिकल रिलीज के कुछ ही घंटों बाद 'केसरी 2' के पायरेटेड वर्जन कई प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन आ गई है. एक्शन थ्रिलर कई साइट्स जैसे कि Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockerz और अन्य पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD वर्जन में लीक हो गई.
अक्षय कुमार के लिए है बड़ा झटका
'केसरी 2 मूवी डाउनलोड', 'केसरी 2 मूवी एचडी डाउनलोड', 'केसरी 2 तमिलरॉकर्स', 'केसरी 2 फिल्मीज़िला', 'केसरी 2 टेलीग्राम लिंक्स' और 'केसरी 2 मूवी फ्री एचडी डाउनलोड' जैसे कीवर्ड बड़े पैमाने पर ट्रेंड करने लगे. अब फिल्म के लीक होने के बाद माना जा रहा है कि अक्षय कुमार के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है. फिल्म की लीक होने पर इसकी कमाई पर भी असर पड़ सकता है.
जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाती है फिल्म
जब अक्षय कुमार देशभक्ति वाली फिल्में करते हैं, तो कोई भी उनके करीब नहीं आता है. अक्षय एक बार फिर एक रोमांचक कोर्टरूम ड्रामा लेकर वापस आ गए हैं. केसरी चैप्टर 2, जिसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी लीड किरदार में हैं, बर्बर जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं को दर्शाती है.