Kesari Chapter 2: जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' इस साल की सबसे अपकमिंग फिल्मों में से एक है. इसके थिएट्रिकल रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस पहली फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अपने किरदारों के साथ कहानी को आगे बढ़ाते हैं.
'केसरी चैप्टर 2' को मिला A सर्टिफिकेट
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है. इससे पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के ग्राफिक की वजह से शायद फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया था. CBFC की वेबसाइट के अनुसार कोर्ट रूम ड्रामा का रनटाइम 135 मिनट और 6 सेकंड है.
History hid it. We reveal it.#KesariChapter2 in cinemas 18th April, worldwide. pic.twitter.com/tLdnnPLOvl
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 10, 2025
3 अप्रैल को दिल्ली में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में निर्माता करण जौहर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए माफी की मांग की और कहा कि 'यह फिल्म गुस्से से भरे दिलों के साथ बनाई गई है. उन लोगों की याद में जो मारे गए. उन जख्मों की याद में जो अभी भी हरे हैं. यह फिल्म श्रद्धांजलि नहीं है. यह सम्मान नहीं है. यह एक ऐसी फिल्म है जो शंकरन नायर की बहादुरी भरी कहानी के जरिए ब्रिटिश साम्राज्य से माफी मांगती है. यह फिल्म शंकरन नायर द्वारा क्राउन के विरुद्ध लड़ी गई लड़ाई के बारे में है. 'केसरी: चैप्टर 2' न तो खुशी है और न ही गम बल्कि गुस्सा है.'
'केसरी चैप्टर 2' में इस किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे. आर माधवन खलनायक नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं. अनन्या पांडे दिलरीत कौर की भूमिका में हैं. फिल्म शंकरन की कहानी पर आधारित है जो ब्रिटिश शासन के खिलाफ खड़ा होता है. साथ ही फिल्म अपनी हिट गारंटी के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी.