menu-icon
India Daily

मुझे निकाल दिया...सुपरहिट सीक्वल से निकाले जाने पर छलका अक्षय कुमार का दर्द, भौचक्के रह गए फैंस

अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. भूल भुलैया से बाहर होने के बावजूद उनकी नई फिल्में दर्शकों के लिए नई उम्मीदें लेकर आ रही हैं. अब फैंस को बेसब्री से भूत बंगला और अक्षय की अन्य फिल्मों का इंतजार है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshay Kumar
Courtesy: Social Media

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार ने हाल ही में सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया फ्रैंचाइज से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी. 2007 में रिलीज हुई भूल भुलैया में अक्षय के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. लेकिन जब भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने उनकी जगह ली, तो फैंस काफी निराश हो गए. अब जब भूल भुलैया 3 की घोषणा हुई है, तो दर्शकों को उम्मीद थी कि अक्षय का कैमियो देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अक्षय कुमार फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में जोरो शोरो से लगे हुए हैं. इस फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर अहम किरदार में दिखाई देंगे. प्रमोशन के दौरान, एक फैन ने अक्षय से सवाल किया कि वे भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 का हिस्सा क्यों नहीं बने. अक्षय ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'बेटा, मुझे निकाल दिया था. बस.' उनका यह जवाब सुनकर फैंस का दिल टूट गया.

अक्षय के जवाब पर फैंस का रिएक्शन

अक्षय का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रेडिट पर एक फैन ने लिखा, 'जिस तरह से उन्होंने 'बेटा...' कहा, वह बहुत मजेदार था. कोई आश्चर्य नहीं कि उनके डायलॉग को कॉपी करने की कोशिश करने वाले असफल रहते हैं.' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, 'अक्षय को इस फ्रैंचाइज़ी में नहीं देख पाना दुखद है. लेकिन हम उन्हें भूत बंगला में देखने का इंतजार कर रहे हैं.'

अक्षय कुमार अब प्रियदर्शन की डायरेक्टेड भूत बंगला में नजर आएंगे. इस फिल्म में परेश रावल भी अहम किरदार में हैं. प्रियदर्शन ने ही भूल भुलैया को डायरेक्ट किया था. फैंस इस फिल्म को भूल भुलैया का आधिकारिक सीक्वल मान रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह अक्षय के क्लासिक अंदाज को वापस लाएगी.

फैंस की उम्मीदों पर नहीं उतर पाएं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का भूल भुलैया में निभाया गया किरदार आज भी फैंस के दिलों में बसता है. भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 में उनकी गैरमौजूदगी ने भले ही फैंस को निराश किया हो, लेकिन भूत बंगला से उनकी वापसी की खबर ने उनके फैंस में उत्साह भर दिया है. इसके अलावा ये साल अक्षय कुमार के लिए बेहद शानदार होने वाला है क्योंकि इस साल एक्टर की कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसमें स्काई फोर्स भी शामिल है.