अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो अभिनेता है जो कि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अभिनेता 57 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. अक्की को अक्सर लोगों को भी फिट रहने के लिए मोटिवेट करते हुए देखा गया है. अब इस बीच इनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता एक्ट्रेस की फिटनेस की बात कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि वो क्या है?
दरअसल, अक्षय कुमार आज भी नई-नई एक्ट्रेसेस संग फिल्मों में रोमांस कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण सिर्फ और सिर्फ उनकी फिटनेस ही है. अब इस बीच मिस्टर खिलाड़ी का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जो कि पुराना वीडियो है. इस वीडियो में अक्षय कुमार शादी के बाद महिलाओं के करियर पर अपने विचार रखते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में Akshay Kumar ने कहा- 'मुझे ऐसा नहीं लगता लेकिन सच्चाई ये है कि शादी के बाद हीरोइन या तो काम करना बंद कर देती है या उसका पति काम करना बंद कर देता है. जो कि बुनियादी चीजें होती हैं. इसलिए वो इंडस्ट्री छोड़कर चली जाती हैं. मैंने सालों में इंडस्ट्री में यही देखा है.'
इतना ही नहीं इसके आगे भी अक्षय कुमार कहते हैं कि- 'मुझे लगता है कि वो शादी के बाद भी आगे बढ़ सकती है, बस वह अपना फिगर बनाए रखें और परफेक्ट रहे. आखिरकार वो एक एक्ट्रेस हैं जो कि आगे बढ़ सकती है. वो जब इतने सालों से आगे बढ़ रही हैं तो शादी के बाद भी आगे बढ़ सकती है और शादी के बाद कई हीरोइन होती हैं जो बहुत अच्छे से खुद को बनाए रखती हैं.'
आपको बता दें कि अक्षय कुमार का ये वीडियो साल 1990 का है जो अब चर्चा में आया है. अभिनेता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी की जो कि भले ही शादी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं लेकिन एक्ट्रेस अब एक राइटर के तौर पर आगे बढ़ रही हैं.