Kesari Chapter 2: 'केसरी' के 6 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने फैंस को दिया सरप्राइज! फैंस हुए एक्साइटेड
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 6 साल पूरे हो गए है. इस खास मौके पर एक्टर ने फिल्म को लेकर फैंस को नया सरप्राइज दिया है.
Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 6 साल पूरे हो गए है. इस खास मौके पर एक्टर ने फिल्म को लेकर फैंस को नया सरप्राइज दिया है. आज अक्षय ने 'केसरी' के 6 साल पूरे होने का जश्न मनाया और 'केसरी चैप्टर 2' की झलक दिखाते हुए एक नए सीक्वल का फैंस को हिंट दिया.
'केसरी' के 6 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने फैंस को दिया सरप्राइज!
इस अपकमिंग फिल्म का निर्देशन करण जौहर के प्रोडक्शन के तहत नवोदित निर्देशक करण सिंह त्यागी करेंगे. शुक्रवार को हिंदी सिनेमा में 'केसरी' की रिलीज के छह साल पूरे होने पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर कर फैंस को यह गुड न्यूज दी है.
उन्होंने लिखा, "जब मैंने 2003 में कल हो ना हो के साथ फ़िल्में बनाना शुरू किया तो विचार फ़िल्ममेकर्स और कहानीकारों को मजबूत बनाने का था... आगे बढ़कर पैसे कमाने का. हमने इसे सही किया...हम गलत भी हुए, लेकिन इरादा हमेशा ऐसी कहानियां और फ़िल्में पेश करने का था, जिन पर हमें विश्वास था. मकसद सिर्फ़ मनोरंजन करना, तारीफ पाना या फ़िल्मों का मज़ा लेना था."
Also Read
- Ranbir Kapoor First Wife: आलिया भट्ट नहीं तो कौन हैं रणबीर कपूर की 'पहली पत्नी'? एक्टर का खुलासा सुन फैंस के उड़े तोते!
- Kiara Advani: कियारा आडवाणी के लिए एक और गुड न्यूज, यश की 'टॉक्सिक' में काम करने का मिला बड़ा इनाम
- Aamir Khan Girlfriend: कैसी हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेेंड गौरी स्प्रैट, एक्टर की बहन ने खोले होने वाली 'भाभी' के राज!