Bigg Boss 18 Grand Finale: हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार और सलमान खान हमेशा साथ में धमाल मचाते हैं. सनी और समीर के रोल में फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में उनकी चंचल केमिस्ट्री को आज भी याद किया जाता है और उसकी तारीफ की जाती है और एक बार फिर ऐसा ही होने वाला था जब अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'स्काई फोर्स' को प्रमोट करने के लिए 'बिग बॉस 18' के सेट पर डेब्यूटेंट वीर पहरिया के साथ आए. हालांकि सलमान खान और अक्षय कुमार की मुलाकात नहीं हो पाई.
बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सलमान से मिले बिना ही क्यों लौट गए अक्षय
बता दें कि अक्षय और वीर अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के सेट पर आए थे. उन्हें होस्ट के साथ कुछ मजेदार बातें करनी थीं और दर्शकों को अक्षय-सलमान की एक साथ वापसी का मजा लेना था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दरअसल अक्षय अपने शूट के लिए तय समय दोपहर करीब 2:15 बजे सेट पर पहुंचे. लेकिन तब तक सलमान नहीं आए थे.
अक्षय ने सलमान के आने का एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन उनके शेड्यूल में जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग थी. इस तरह एक घंटे इंतजार करने के बाद अक्षय शो की शूटिंग किए बिना ही वापस लौट आए. साथ ही उन्होंने बताया कि अक्षय को वापस लौटने के लिए कई बार कॉल किया गया, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद अक्षय और सलमान ने आखिरकार बात की और अक्षय ने उन्हें बताया कि उन्हें एक काम की वजह से जाना पड़ा.
करणवीर मेहरा ने जीती 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी
सलमान ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह किसी और शो में आएंगे. बता दें कि बिग बॉस 18 का बीती रात ग्रैंड फिनाले हुआ. जिसमें करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चुम दरंग को पीछे छोड़ विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.