menu-icon
India Daily

Akshay Kumar: ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स को क्यों केसरी चैप्टर 2 दिखाना चाहते हैं अक्षय कुमार?

Akshay Kumar: अक्षय कुमार अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं. हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने इस फिल्म को लेकर अपनी एक इच्छा जाहिर की है. एक्टर का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स भी देखें

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshay Kumar
Courtesy: Social Media

Akshay Kumar: एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं. हाल ही में एक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स उनकी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 देखें और ‘अपनी गलती का एहसास करें’. फिल्म के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए अक्षय ने याद किया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें जलियांवाला बाग की घटना के बारे में कहानियां सुनाई थीं.

फिल्म में अक्षय ने सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद जनरल डायर और ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकील थे. 

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर अक्षय कुमार 

इस दुखद घटना के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'मेरे दादाजी ने जलियांवाला बाग की पूरी घटना देखी थी. उन्होंने मेरे पिता को इसके बारे में कहानियां सुनाई थीं और मेरे पिता ने मुझे बताया. मैं बचपन से ही इस हत्याकांड के बारे में बहुत कुछ जानता हूं, इसलिए यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है. यह घटना हमेशा मेरे दिमाग में अंकित रही है... सबसे आश्चर्यजनक बात यह थी कि इतिहास हमें वह नहीं बताता जो हमें वास्तव में जानने की जरूरत है.' 

ब्रिटिश सरकार को केसरी चैप्टर 2 दिखाना चाहते हैं अक्षय  

एक्टर ने ब्रिटिश सरकार के केसरी चैप्टर 2 देखने के बारे में भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि, 'मैं यहां यह कहने के लिए भीख का कटोरा लेकर नहीं आया हूं कि 'उन्हें माफी मांगनी चाहिए'. मैं चाहता हूं कि वे कम से कम यह फिल्म देखें और अपनी गलती का एहसास करें. बाकी बातें उनके मुंह से अपने आप निकल जाएंगी. माफी तो मांगनी ही है, यह अपने आप निकल जाएगी. लेकिन मैं चाहता हूं कि वे यह फिल्म देखें. मैं चाहता हूं कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स यह फिल्म देखें. उन्हें देखना चाहिए कि क्या हुआ. बाकी सब अपने आप हो जाएगा.'

केसरी चैप्टर 2 के बारे में

केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया गया था, जिसमें फैंस को अक्षय के किरदार की अगुवाई में शक्तिशाली अदालती लड़ाई की एक झलक देखने को मिली.