menu-icon
India Daily

Akshay Kumar Kathakali Avatar: हरा चेहरा, लंबे नाखून... कथकली अवतार में अक्षय कुमार का नया लुक आया सामने

Akshay Kumar Kathakali Avatar: अक्षय कुमार अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम  किरदार में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक कथकली नर्तक की पोशाक में अपनी एक शानदार तस्वीर साझा की, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshay Kumar Kathakali Avatar
Courtesy: Social Media

Akshay Kumar Kathakali Avatar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और आर माधवन भी अहम  किरदार में हैं. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक कथकली नर्तक की पोशाक में अपनी एक शानदार तस्वीर साझा की, जिसने फैंस को हैरान कर दिया.

बुधवार को इंस्टाग्राम पर अक्षय ने एक पोस्टर साझा किया, जिसमें वह एक कथकली नर्तक के रूप में पोज दे रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लंबा कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने सी शंकरन नायर को लेकर अपने विचार साझा किए हैं.

अक्षय कुमार की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही एक्टर की पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई लोग इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने कमेंट करते हुए लिखआ कि, 'हर नई फिल्म और हर नए रोल के साथ एक्टर अपने चरम पर है'. दूसरे ने लिखा, 'अक्षय सर, आप भारतीय सिनेमा का गौरव हैं. जब भी आप ऐसी शक्तिशाली कहानियां चुनते हैं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं'. तीसरे ने लिखा, 'ब्लास्टर @kesarichaptar2 ब्लॉकबस्टर ऐतिहासिक' किसी ने लिखा, 'समर्पण को सलाम'. 

केसरी 2 के बारे में

कोर्टरूम ड्रामा में, अक्षय ने सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ने वाले वकील हैं. फिल्म इतिहास के एक अनछुए अध्याय में उतरेगी, जिसमें शंकरन के दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डाला जाएगा क्योंकि वह कानूनी लड़ाई में ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देता है. 

पिछले हफ्ते रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में अक्षय को माधवन के साथ कानूनी लड़ाई में उलझा हुआ दिखाया गया है, जो क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैकिनले का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में अनन्या का भी परिचय कराया गया है, जो एक वकील है और यू.के. में कानून की पढ़ाई कर रही है. यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.