menu-icon
India Daily

अक्षय कुमार को हुआ कोराना, थिएटर्स में आज ही रिलीज हई सरफिरा फिल्म

अक्षय कुमार को कोरोना हुआ है. सिनेमाघरों में उनकी फिल्म सरफिरा रीलिज हुई है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही अक्षय कुमार की तबीयत बिगड़ी थी. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. कोरोना होने के कारण अक्षय कुमार अंबानी परिवार की शादी में शामिल नहीं हो पाए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
akshay Kumar Sarfira
Courtesy: Social Media

खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार को लेकर बड़ी खबर आई है. अक्षय कोविड19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसलिए वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का हिस्सा नहीं बन पाए. बताया जा रहा है कि फिल्म सरफिरा के प्रमोशन के दौरान उन्हें कोरोना हुआ. रिपोर्ट आने के बाद अक्षय कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. फिल्म की टीम के कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 

अक्षय कुमार फिल्म सरफिरा का प्रमोशन कर रहे थे, इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने लगी. तभी उन्हें पता चला की क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी मिलते ही उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वो अब डॉक्टर्स द्वारा बताई गई सारी बातों का ध्यान रख रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं. 

अंबानी परिवार की शादी में नहीं देखे अक्षय कुमार

कोरोना होने के कारण अक्षय कुमार अंबानी परिवार की शादी में शामिल नहीं हो पाए. इसके पहले अक्षय, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में दिखे थे. अब हर कोई उन्हें अनंत-राधिका की शादी में मिस कर रहा है. बता दें कि अक्षय कुमार पहली बार 2021 में कोरोना वायरस का शिकार हुए थे. इसके बाद वह 2022 में भी इस खतरनाक वायरस से संक्रिम हुए थे. 

सरफिरा फिल्म से अक्षय कुमार को है उम्मीद

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा सिनेमा घरों में रीलिज हो गई है, ये एक बायोपिक है, गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं को दिखाती है. ये फिल्म अक्षय के लिए काफी अहम फिल्म है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है. इस फिल्म पर अक्षय कुमार का फेम दाव पर लगा है. हालांकि पहले दिन फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिल रहा है. अक्षय फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे.  

सरफिरा फिल्म को सुधा कोंगरा ने किया है. फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मर्चेंट लीड रोल पर हैं. सीमा बिस्‍वास, परेश रावल और जय उपाध्‍याय ने भी सरफिरा में अहम रोल अदा किया है. सरफिरा की कहानी स्टार्ट-अप और विमानन की दुनिया पर प्रकाश डालती है. फिल्म में अक्षय कुमार वीर जगन्नाथ म्हात्रे की भूमिका निभा रहे हैं.