menu-icon
India Daily

'कोई बेवकूफ ही होगा...', जया बच्चन को अक्षय कुमार ने दिया मुंहतोड़ जवाब, अभिनेत्री ने एक्टर की फिल्म को बताया था फ्लॉप

कुछ दिन पहले जया बच्चन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को लेकर मजाक किया था और कहा था कि ऐसे नाम की फिल्मों को कौन ही देखने जाएगा. अब अक्षय कुमार ने जया के उस कमेंट पर अपना जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Akshay Kumar Reply To Jaya Bachchan:
Courtesy: social media

Akshay Kumar Reply To Jaya Bachchan: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को अपने नफरत करने वालों और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी सामाजिक ड्रामा फिल्में जैसे टॉयलेट: एक प्रेम कथा, पैडमैन और बाकी को पसंद नहीं करता है तो वह मूर्ख ही होगा. दिलचस्प बात यह है कि अक्षय का यह जवाब दिग्गज अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन द्वारा फिल्म को 'फ्लॉप पिक्चर' कहने के कुछ दिनों बाद आई है. 

'कोई बेवकूफ ही होगा जो क्रिटिसाइज करेगा'

अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय से पूछा गया कि जब फिल्म बिरादरी के सदस्यों द्वारा उनकी फिल्मों की क्रिटिसाइज की जाती है तो उन्हें कैसा लगता है. इस पर अभिनेता ने जवाब दिया 'मुझे नहीं लगता कि किसी ने मेरी फिल्मों की क्रिटिसाइज की है. कोई बेवकूफ ही होगा जो क्रिटिसाइज करेगा जैसी फिल्में बनाई हैं मैंने... मैंने पैडमैन बनाई, मैंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा, एयरलिफ्ट, केसरी और अब केसरी 2 बनाई... ऐसी कई फ़िल्में हैं जो मैंने बनाई हैं.'

उन्होंने कहा 'ऐसी फिल्मों की क्रिटिसाइज करने के लिए मूर्ख होना पड़ेगा. मैंने ये फिल्में पूरे दिल से बनाई हैं और ये फिल्में लोगों को बहुत कुछ सिखाती भी हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी ने इन फिल्मों की क्रिटिसाइज की है.'एक पत्रकार ने तब बताया कि यह जया बच्चन ही थीं जिन्होंने हाल ही में इसके टाइटल के कारण टॉयलेट फिल्म की आलोचना की थी, जिस पर अक्षय ने जवाब दिया, 'अब अगर उन्होंने कहा है तो फिर सही होगा, मुझे नहीं पता. अगर टॉयलेट: एक प्रेम कथा एक ऐसी फिल्म बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है तो फिर...अगर वो कह रही हैं तो सही होगा.'

जानें जया बच्चन ने क्या कहा था?

बता दें कि कुछ दिन पहले जया एक कॉन्क्लेव में नजर आई थीं, जहां उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों पर चर्चा की थी, जिन्हें सरकार ने भी सपोर्ट दिया है. जब उन्हें अक्षय की टॉयलेट: एक प्रेम कथा का उदाहरण दिया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अभी आप नाम भी देखिए, मैं ऐसी पिक्चर खुद कभी ना देखने जाऊं, टॉयलेट एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है?'