Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: 'केसरी 2' में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर के किरदार में हैं, जबकि आर माधवन ने ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले का रोल निभाया है. इस फिल्म में अनन्या पांडे भी हैं. रिलीज के बाद अक्षय की फिल्म दर्शकों के दिलों पर खूब छाप छोड़ने का काम कर रही है.
सोमवार को 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई में आई गिरावट
एक अच्छे ओपनिंग वीकेंड के बाद अक्षय कुमार स्टारर केसरी: चैप्टर 2 अपने पहले सोमवार की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. सी शंकरन नायर के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. 'केसरी: चैप्टर 2' ने अपने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. लेकिन फिल्म अपने सोमवार के टेस्ट में गिर गई और बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
सी शंकरन नायर के किरदार में हैं अक्षय कुमार
बता दें कि 'केसरी 2' में जलियांवाला बाग की घटना के बाद की घटनाओं और सी शंकरन नायर द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देने के तरीके को दिखाया गया है. इस मनोरंजक कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, जबकि आर माधवन नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील हैं. इसमें अनन्या पांडे भी हैं. 'केसरी: चैप्टर 2' की रिलीज के तुरंत बाद अक्षय ने सोशल मीडिया पर कबूल किया कि उन्होंने यह फिल्म सिर्फ एक कलाकार के तौर पर नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर की है, उन्होंने फिल्म को एक दर्दनाक याद बताया.
एक्स पर अक्षय ने लिखा 'आपने कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन यह एक तूफान है. सी. शंकरन नायर की इस कहानी ने मुझे हिलाकर रख दिया क्योंकि हम नहीं जानते थे कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद, एक व्यक्ति ने पूरे ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटा और उसे घुटनों पर ला दिया. मैं फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिर्फ एक कलाकार के तौर पर नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर कर रहा हूं. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है...यह एक दर्दनाक याद है...और आखिरकार - यह न्याय है.'