menu-icon
India Daily

Kesari 2 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ने कमाई से किया शॉक्ड, 10वें दिन कितने बटोर लिए नोट

अक्षय कुमार की केसरी 2 ने अपने दूसरे वीकेंड में जबरदस्त वापसी की है. अपने दूसरे रविवार यानी 27 अप्रैल को फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पहले दिन की कमाई 7.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. बॉक्स ऑफिस पर इसके पॉजिटिव रिस्पॉन्स की वजह से अगले कुछ दिनों में भी दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kesari 2 Box Office Collection Day 10
Courtesy: social media

Kesari 2 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' बॉक्स ऑफिस पर लगातार चौंका रही है. सप्ताह के दिनों में गिरावट के बाद फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में जबरदस्त उछाल देखा है. अपने दूसरे रविवार यानी 27 अप्रैल को 'केसरी 2' ने 8.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है जो कि इसके पहले दिन की कमाई 7.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. सैकनिल्क के अनुसार इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 65.45 करोड़ रुपये हो गई है.

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ने कमाई से किया शॉक्ड

'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ी अनकही घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म ने रविवार को हिंदी में 29.02 प्रतिशत की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो कड़ा मुकाबला करने के बावजूद दर्शकों की मजबूत संख्या का संकेत है. इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' और प्रतीक गांधी की बायोग्राफिकल ड्रामा 'फुले' 25 अप्रैल को रिलीज़ हुई, साथ ही सलमान खान और आमिर खान की कल्ट कॉमेडी 'अंदाज़ अपना अपना' भी फिर से रिलीज़ हुई, जिससे बॉक्स ऑफ़िस पर दबाव बढ़ गया. हालांकि 'केसरी 2' बाकी सभी रिलीज से आगे है.

10वें दिन कितने बटोर लिए नोट

फिल्म का परफॉर्मेंस अक्षय के फैंस की वफादारी को दर्शाता है, साथ ही फिल्म देखने वालों के बीच देशभक्ति की कहानियों के लिए बढ़ती प्रशंसा को भी दर्शाता है. बॉक्स ऑफिस पर प्रचार-प्रसार के साथ, 'केसरी 2' को अगले कुछ दिनों में लगातार दर्शकों की संख्या मिलने की उम्मीद है. अगर यह इसी तरह आगे बढ़ती है, तो यह फिल्म इस साल ईद के बाद रिलीज होने वाली सबसे सफल फिल्मों में से एक बन सकती है.

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह अगले दो हफ्तों में कितना अच्छा कमाई कर पाती है. करण एस त्यागी द्वारा निर्देशित 'केसरी 2' की कहानी 1919 के दिल दहला देने वाले जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की है. फिल्म में अक्षय को वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में दिखाया गया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार पर मुकदमा दायर किया था और उस पर 'नरसंहार' का आरोप लगाया था.