menu-icon
India Daily

Kesari 2 Trailer: दिल को झकझोर कर रख देगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर हुआ आउट

'केसरी 2' का दमदार ट्रेलर आखिरकार मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर यह ऐतिहासिक ड्रामा जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. ट्रेलर को देख फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kesari 2 Trailer
Courtesy: social media

Kesari 2 Trailer: 'केसरी 2' का दमदार ट्रेलर आखिरकार मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर यह ऐतिहासिक ड्रामा जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. ट्रेलर को देख फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ऐतिहासिक ड्रामा केसरी: चैप्टर 2 की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो दुखद जलियांवाला बाग हत्याकांड को फिर से दर्शाती है. 

दमदार टीजर के बाद फिल्म के निर्माताओं ने फैंस के लिए ट्रेलर आउट कर दिया है. फिल्म में अक्षय ने सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो एक मशहूर भारतीय बैरिस्टर हैं, जो भारतीय इतिहास के अशांत युग के दौरान सच और न्याय के लिए अपनी अटूट लड़ाई के लिए जाने जाते हैं. फिल्म इतिहास के एक छिपे हुए अध्याय की खोज करती है, जिसमें बताया गया है कि कैसे नायर के दृढ़ संकल्प ने उन्हें एक कानूनी लड़ाई में ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देने के लिए प्रेरित किया है.

ट्रेलर फिल्म की गहराई और ऐतिहासिक महत्व की एक झलक दिखाता है. यह एक ऐसी कहानी का वादा करता है जो एक दर्शकों पर गहरा असर छोड़ेगी. सच्ची घटनाओं पर आधारित 'केसरी: चैप्टर 2' रघु पलात और पुष्पा पलात की पुस्तक द केस दैट शुक द एम्पायर से इंस्पायर है.

18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

बता दें कि 'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. करण सिंह त्यागी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जिसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने सह-निर्मित किया है. यह फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है, जो 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख सैनिकों की वीरता को बयां किया, जिन्होंने 10,000 अफगान योद्धाओं की विशाल सेना के खिलाफ अपने किले का साहसपूर्वक बचाव किया था.