Shaitaan: अजय देवगन की फिल्म में शैतान के रोल में दिखेंगे R Madhavan, नया पोस्टर हुआ जारी
Shaitaan: अजय देवगन की फिल्म शैतान का नया पोस्टर सामने आ चुका है. फैंस इसको देख काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
नई दिल्ली: अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शैतान' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फैंस को इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का काफी समय से इंतजार था. अब मेकर्स ने भी फैंस के एक्साइटमेंट को डबल करने के लिए फिल्म का नया दमदार पोस्टर जारी कर दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अजय देवगन का लुक
शैतान एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है. इसमें आर माधवान एक खतरनाक विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं जो कि अजय देवगन को फिल्म में डराते हुए दिखाई देंगे. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अब फैंस भी इसका पलके बिछाए इंतजार कर रहे हैं.
विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म जिसका ट्रेलर पहले ही आ चुका है. इसको दर्शकों ने काफी प्यार दिया है. शैतान के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म के अलावा अजय देवगन की और भी कई फिल्में आने वाली हैं जिसमें रेड-2, सिंघम अगेन, मैदान जैसी फिल्में शामिल हैं.
अजय देवगन की इस पोस्ट में भर-भर के प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा अब फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. वहीं दूसरे ने लिखा ये काफी बेहतरीन फिल्म होने वाली है.
Also Read
- Pakistan News: लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बलाज टीपू की हत्या, परिवार का रहा है हिंसा का इतिहास
- Lok sabha Election 2024: सीटों का बंटवारा नहीं हुआ तो राहुल की यात्रा में नहीं जाएंगे अखिलेश, सपा ने रख दी ये शर्त
- Tata Group Market Value: पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था से बड़ी हुई भारत की ये कंपनी, 30.3 लाख करोड़ हुई Market Value