Raid 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन 'रेड 2' से एक बार फिर ईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में वापसी के लिए तैयार है. एक्टर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है.
Naya Shehar. Nayi File. Aur Amay Patnaik Ki Ek Nayi Raid. #Raid2 knocking at your doors in cinemas near you on 1st May, 2025. pic.twitter.com/7pQVxGKviJ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 24, 2025
इस दमदार पोस्टर में अजय फाइलों के ढेर के बीच खड़े हैं और दमदार अंदाज में अपनी बात कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "नया शहर, नई फाइल और अमय पटनायक की एक नई रेड. 'रेड 2' 1 मई, 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी."
राज कुमार गुप्ता ने किया है फिल्म का निर्देशन
भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित, रेड 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने पैनोरमा स्टूडियो के साथ मिलकर बनाया है. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने 2018 की क्राइम थ्रिलर रेड का भी निर्देशन किया था.
सीक्वल में अजय के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर और रजत कपूर भी हैं. बता दें कि 'रेड' 1980 के दशक में हुई एक वास्तविक आयकर छापे से प्रेरित थी और इसमें सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज ने अभिनय किया था, जिसमें इलियाना ने अजय की पत्नी की भूमिका निभाई थी.
आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे अजय देवगन
इस बीच अजय देवगन को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था, जहां उन्होंने बाजीराव सिंघम के रूप में अपने किरदार को दोहराया है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सहित कई स्टार कलाकार हैं.