IPL 2025

Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन के जन्मदिन पर पत्नी काजोल ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिख दिया कुछ ऐसा, फैंस हैरान!

आज 2 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने पति के जन्मदिन पर प्यार लुटाते हुए काजोल ने एक पोस्ट शेयर की जिसे देख उनके फैंस हंसने पर मजबूर हो गए.

Social Media

Ajay Devgn Birthday: आज बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन पर उनकी पत्नी एक्ट्रेस काजोल ने शुभकामनाएं दी हैं. बुधवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी और अजय देवगन की एक तस्वीर शेयर की और साथ में एक मजेदार कैप्शन भी लिखा.

शेयर की गई फोटो में काजोल ने प्रिंटेड ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था. अजय ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में नजर आए. उन्होंने चश्मा भी पहना हुआ था. अजय ने काजोल को देखकर मुस्कुराया, जबकि काजोल कैमरे से दूर देख रही थीं. पोस्ट को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन लिखा, 'सभी कूल लोग अगस्त में पैदा हुए हैं, लेकिन हमें आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में कोई आपत्ति नहीं है... हमेशा मुझसे बड़े होने के लिए शुक्रिया.'

काजोल की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

काजोल का जन्म 5 अगस्त को हुआ था. पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपका सेंस ऑफ ह्यूमर हमेशा आपके पति को खुश रखेगा. अजय देवगन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप और आपके कैप्शन, हाहाहा! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं @ajaydevgn भाग्यशाली लोग,' 

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दीं अजय को शुभकामनाएं 

काजोल के अलावा, बी टाउन के कई सेलेब्स ने एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, संजय दत्त ने अपनी और अजय की एक पुरानी तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक राजू. आपको सफलता और खुशी के एक और साल की शुभकामनाएं, चमकते रहो, भाई (सौ अंक इमोजी).' 

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, करीना कपूर ने अपनी और अजय की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. कैमरे की तरफ देखते हुए दोनों मुस्कुराए. कैप्शन में लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक सिंघम (इंद्रधनुष और लाल दिल इमोजी). हमेशा सबसे बड़ा आलिंगन और बड़ा प्यार.' 

काजोल के परिवार के बारे में

काजोल ने 1999 में अजय से शादी की. वे 2003 में पैदा हुई निसा और 2010 में पैदा हुए युग के माता-पिता हैं. काजोल और अजय की पहली मुलाकात 1995 की फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. तब से उन्होंने गुंडाराज, इश्क, दिल क्या करे, राजू चाचा, प्यार तो होना ही था और तानाजी: द अनसंग वॉरियर जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.