Ajay Devgn Birthday: कितने अमीर हैं अजय देवगन? इन धंधों में इंवेस्ट कर कमाते हैं करोड़ों रुपए
आज 2 अप्रैल को बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर अजय देवगन अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं एक्टर के आने वाले प्रोजेक्ट्स से लेकर उनकी नेट वर्थ तक, उनके करियर और निजी जीवन की खास बातें.

Ajay Devgn Birthday: सिंघम एक्टर अजय देवगन हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं. अजय देवगन ने 1991 में फूल और कांटे से डेब्यू किया और तब से कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अजय देवगन ने दर्शकों को बार-बार अपने अभिनय से प्रभावित किया है. एक्टर के पास कई मोस्ट अवेटेड फिल्में लाइनअप हैं, जिनमें सन ऑफ सरदार 2 भी शामिल है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स से लेकर उनकी नेट वर्थ तक, यहां उनके करियर और निजी जीवन की खास बातें बताई गई हैं.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की कुल संपत्ति करीब 427 करोड़ रुपये है. उनके रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट से उनकी आलीशान लाइफस्टाइल का पता चलता है. देवगन ने मुंबई के जुहू में आलीशान शिवशक्ति निवास करीब 60 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनके पास मुंबई के बाहर भी प्रॉपर्टी है. वह और उनकी पत्नी काजोल लंदन के पार्क लेन पर एक घर के मालिक हैं, जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपये है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं अजय देवगन
उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में कई बड़ी संपत्तियां शामिल हैं, और उन्होंने हाल ही में अपने जुहू निवास के पास एक और कॉटेज खरीदकर इसका विस्तार किया है. अजय देवगन के पास लग्जरी कारों का एक बेहतरीन कलेक्शन भी है. उनकी सबसे बेशकीमती कारों में से एक रोल्स-रॉयस कलिनन है, जिसे उन्होंने जनवरी 2019 में लगभग 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह हाई-एंड एसयूवी अपने आकर्षक डिजाइन और दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. 2023 में, उन्होंने अपने कलेक्शन में एक मर्सिडीज-मेबैक GLS600 को शामिल किया. उनके बेड़े में एक मासेराटी क्वाट्रोपोर्टे, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू Z4, ऑडी Q7 और मिनी कंट्रीमैन भी शामिल हैं.
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में
बॉलीवुड एक्टर के पास इस साल के लिए कई सारी फिल्में लाइनअप हैं.
सन ऑफ सरदार 2: अजय देवगन अपनी 12 साल पुरानी फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल के साथ वापसी कर रहे हैं. पंजाबी फिल्म मेकर विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर अहम किरदार में दिखाई देंगी.
रेड 2: 2018 की क्राइम थ्रिलर रेड का सीक्वल, जो सरदार इंदर सिंह पर एक वास्तविक आयकर छापे पर आधारित थी, 1 मई 2025 को रिलीज होने वाली है. अजय देवगन ने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की अपनी भूमिका को फिर से निभाया है. फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.