menu-icon
India Daily

Aishwarya Rai: 'आपको हमेशा प्यार..' पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या राय ने दिल छू लेने वाला किया पोस्ट

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को काफी पर्सनल रखती है लेकिन कभी-कभी वह कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती है. अब इस बीच अभिनेत्री ने एक पोस्ट साझा की है जो कि काफी वायरल हो रही है. 

auth-image
Edited By: Priya Singh
aish

हाइलाइट्स

  • ऐश्वर्या ने पेरेंट्स को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर किया विश
  • एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा कर लिखी ये बात

नई दिल्ली:  ऐश्वर्या राय बच्चन की गिनती बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में होती है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. ऐश्वर्या के बारे में जब भी बात होती है उनकी सुंदरता की चर्चा जरूर होती है. वैसे तो ऐश्वर्या अपनी पर्सनल लाइफ को काफी पर्सनल रखती है लेकिन कभी-कभी वह कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती है. अब इस बीच अभिनेत्री ने एक पोस्ट साझा की है जो कि काफी वायरल हो रही है. 

ऐश्वर्या ने पेरेंट्स को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर किया विश

दरअसल, ऐश्वर्या अक्सर अपने पैरेंट्स के प्रति अपना प्यार जाहिर करती रहती है. अब एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर उनके लिए काफी लंबा-चौड़ा और दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है. एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता की बहुत पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-  "आपको हमेशा प्यार करती हूं, सबसे प्यारी प्यारी माँ-डोड्डा और डैडी-अज्जा. आपकी एनिवर्सरी पर ढेर सारी प्रेयर्स और प्यार, गॉड ब्लेस."

एक्ट्रेस ने पोस्ट साझा कर लिखी ये बात

ऐश्वर्या ने जो तस्वीर शेयर की है वो उनके माता-पिता की काफी यंग एज की फोटो है जिसमें उनकी जोड़ी कमाल की लग रही है. ऐश्वर्या की माता का नाम बृंदा राय और पिता दिवंगत कृष्णराज राय है. आपको बता दें कि भले ही आज ऐश्वर्या के पिता उनके साथ नहीं है लेकिन वह अपने पिता से काफी ज्यादा प्यार करती थी और उनके काफी करीब भी थी. समय-समय पर ऐश्वर्या अपने पिता को याद करती रहती है. अभी हाल ही में उन्होंने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर भी उन्हें याद किया था. ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णराज लंबी बीमारी से लड़ने के बाद  18 मार्च, 2017 को इस दुनिया को अलविदा कह गए. ऐश्वर्या के इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके माता-पिता को विश कर रहे हैं.