Aishwarya Rai Post: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. पिछले कुछ समय से दोनों अपने तलाक और अलग होने की अफवाहों के कारण सुर्खियों में थे. लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही मजबूत रहे और इन फर्जी अफवाहों को अपने रिश्ते पर कुछ भी असर नहीं होने दिया. अब ऐश्वर्या ने आखिरकार अभिषेक के साथ तलाक की अफवाहों को खत्म कर दिया है और फैंस खुशी से झूम रहे हैं.
वेडिंग एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या ने पति संग की रोमांटिक फोटो शेयर
रविवार की रात ऐश्वर्या ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं. तीनों ने लेंस में देखा और परफेक्ट शॉट के लिए मुस्कुराए. अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या वाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. खूबसूरत एक्ट्रेस ने कैप्शन में एक वाइट हार्ट के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की.
ऐश्वर्या की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और तीनों को एक साथ पोज़ देते हुए और अलग होने की अफवाहों को खारिज करते हुए देखकर फैंस खुश हो गए. तीनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे थे. एक यूजर ने लिखा, 'प्यार और रोशनी' और दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा 'प्यारा परिवार'एक और ने लिखा 'बहुत सुंदर परिवार, लो भाई कन्फर्म हो गया के तलाक नहीं हो रहा है, जाओ सो जाओ सब. सबको पंचायत करनी है बस पंचायत', एक और यूजर ने लिखा 'आखिरकार सब ठीक हो गया... परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है.'
'कजरा रे' गाने पर ऐश्वर्या-अभिषेक ने बेटी संग लगाए थे ठुमके
ऐश्वर्या की यह नई तस्वीर उन सभी नफरत करने वालों के लिए करारा जवाब है जो अभिषेक से उनके अलग होने की अफवाहें फैला रहे थे. कुछ दिन पहले अभिषेक और ऐश्वर्या को फैमिली फंक्शन में दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया था. इस कपल ने बंटी और बबली फिल्म के 'कजरा रे' गाने पर ठुमके लगाए.
साल 2007 में की थी कपल ने शादी
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'कुछ ना कहो' में साथ काम किया है. ऐश्वर्या और अभिषेक 20 अप्रैल, 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे. साल 2011 में वे अपनी बेटी आराध्या के माता-पिता बने. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक 'बी हैप्पी' में नजर आए थे. वहीं ऐश्वर्या आखिरी बार 'पोन्नियिन सेलवन' सीरीज में नजर आई थीं.