menu-icon
India Daily

Abhishek Bachchan Birthday: ऐश्वर्या ने अभिषेक के बर्थडे पर किया पोस्ट, तलाक की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने यूं लुटाया पति पर प्यार

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उनके जन्मदिन को खास बना दिया है. फैंस ने आखिरकार राहत की सांस ली है क्योंकि पिछले दिनों ऐसा कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक ले सकते है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Abhishek Bachchan Birthday
Courtesy: social media

Abhishek Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को एक दशक से ज्यादा हो गया है. इस जोड़े ने बार-बार साबित किया है कि वे सबसे मजबूत बंधन शेयर करते हैं. हालांकि हाल ही में उनके बारे में बहुत सारी अफवाहें सुर्खियां बनी हैं. खबर आ रही थी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन, उन्होंने कुछ कार्यक्रमों में एक साथ शामिल होकर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर किया खास पोस्ट

आज अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है, ऐश्वर्या राय ने उनके लिए एक प्यारा सा पोस्ट किया है, जिससे उनकी शादी को लेकर चल रही सभी अफवाहें शांत हो गई हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सबसे प्यारे पति अभिषेक बच्चन की बचपन की तस्वीर शेयर की.

कैप्शन में उन्होंने लिखा, "खुशी, अच्छे स्वास्थ्य, प्यार और रोशनी के साथ आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.", इस पोस्ट को देखकर फैंस को राहत मिली है. इस खास दिन पर अमिताभ बच्चन ने भी एक पुरानी फोटो शेयर की. वह पुरानी यादों में चले गए और अभिषेक बच्चन के जन्म वाले दिन की तस्वीर शेयर की. अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा, "और आज की रात एक लैटिन रात होगी.. अभिषेक 49 साल के हो गए.. और उनका नया साल होगा.. 5 फरवरी, 1976.. समय तेजी से बीत गया.."

साल 2007 में की थी अभिषेक और ऐश्वर्या ने शादी

बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. उनकी भव्य शादी में इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए. कुछ साल बाद, उन्होंने 2011 में अपनी बेटी आराध्या बच्चन का स्वागत किया. तब से आराध्या ही उनकी एकलौती बेटी रही है.

तलाक की उड़ी थी अफवाह

पिछले कुछ सालों में दोनों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई हैं. हालांकि, उन्होंने सभी अफवाहों पर चुप्पी बनाए रखी. दरअसल, उन्होंने बड़ी चालाकी से अलगाव की अफवाहों को खारिज करने की कोशिश की है. आराध्या के वार्षिक उत्सव के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा अभिषेक को अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए, इस जोड़े ने कई तरीकों से अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की है.