menu-icon
India Daily

ऐश्वर्या राय और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है वजह

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आराध्या की तरफ से दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Aaradhya Bachchan News
Courtesy: social media

Aaradhya Bachchan News: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर कर कई वेबसाइटों से उनके स्वास्थ्य के बारे में फर्जी और भ्रामक जानकारी हटाने का अनुरोध किया है. उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के पिछले आदेश के अनुसरण में नई याचिका दायर की, जिसमें सर्च इंजन दिग्गज गूगल, मनोरंजन सोशल मीडिया अकाउंट बॉलीवुड टाइम्स और अन्य वेबसाइटों को उस सामग्री को हटाने का निर्देश दिया गया था, जिसे आराध्या बच्चन ने अपनी पिछली याचिका में पहचाना था.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

अभिनेता अमिताभ बच्चन की 13 वर्षीय पोती की याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने आज गूगल को नोटिस जारी किया है. उच्च न्यायालय ने 20 अप्रैल, 2023 को यूट्यूब को आराध्या बच्चन के स्वास्थ्य के बारे में फर्जी वीडियो को तुरंत हटाने का निर्देश दिया, क्योंकि उन्होंने याचिका दायर कर कहा था कि यूट्यूब पर फर्जी और भ्रामक वीडियो में उन्हें गंभीर रूप से बीमार दिखाया गया है. 

आराध्या बच्चन ने अपनी पिछली याचिका में कहा था कि कुछ वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि वह अब नहीं रहीं. अदालत ने कहा था कि हर व्यक्ति को, चाहे वह कोई सेलिब्रिटी हो, गरिमा का अधिकार है, खासकर जब बात उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की हो. कुछ वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने के बाद आराध्या बच्चन ने दूसरी याचिका दायर की. मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को तय की गई है.

साल 2007 में की थी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शादी

बताते चलें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी. वहीं दोनों साल 2011 में बेटी आराध्या के पेरेंट्स बने थे. अक्सर आराध्या अपनी मां के साथ इवेंट और शादियों में स्पॉट की जाती है. आराध्या बच्चन की स्माइल औऱ क्यूटनेस पर फैंस जान छिड़कते है. कपल की बेटी को पैपराजी संग भी अच्छे व्यवहार के लिए पहचाना जाता है.