Delhi Assembly Elections 2025

क्या सच में अलग हो गए ऐश्वर्या-अभिषेक? 'आई वांट टू टॉक' के डायरेक्टर ने अनजाने में खोल दी बच्चन परिवार की पोल

Abhishek Bachchan: शूजित सरकार की डायरेक्टेड फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन मार्केटिंग जीनियस और कैंसर सर्वाइवर के रोल में हैं. शूजित सरकार ने खुलासा किया कि अभिषेक कुछ पिता-बेटी के सीन करते हुए भावुक हो गए थे.

Instagram
Babli Rautela

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन शूजित सरकार की डायरेक्टेड फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह मार्केटिंग जीनियस और कैंसर सर्वाइवर अर्जुन सेन का किरदार निभाते दिखाई देंगे. वह फिल्म में एक सिंगल पिता का रोल निभा रहे हैं, जो अपनी पत्नी से तलाक ले लेता है. कैंसर सर्वाइवर के रूप में सेन की यात्रा के अलावा, फिल्म में पिता-बेटी के रिश्ते को भी दिखाया गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, शूजित सरकार ने खुलासा किया कि अभिषेक कुछ पिता-बेटी के सीन करते हुए भावुक हो गए थे. डायरेक्टर ने खुलासा किया की पिता-बेटी के सीन से अभिषेक प्रभावित हुए थे और उन्हें इससे जुड़ाव महसूस हुआ होगा क्योंकि उनकी भी एक बेटी है.

बेटी को याद भावुक हुए अभिषेक

मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान, सरकार ने कहा, 'जिस पल उन्होंने ऐसा किया, मैं जाकर उन्हें गले लगा लिया. मैंने कहा कि आपने अभी जो किया, वह महिलाओं के लिए आपके सम्मान को दर्शाता है, दिखाता है कि आप उनका (ऑन-स्क्रीन बेटी) सम्मान करते हैं. यह एक अविश्वसनीय इशारा था. और मैंने उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहा. उन्होंने इसे अपने आप किया.' 

पिता का रोल निभाते हुए छलके अभिषेक के आंसू

शूजित ने कहा कि अभिषेक सेट पर 'बहुत' भावुक हो गए. 'पीकू' डायरेक्टर ने साझा किया, 'क्योंकि वह एक पिता भी हैं. ऐसे कई सीन हैं जहां वह बहुत भावुक थे. मेरी बेटियां हैं और उनकी भी एक बेटी है. यह उनके काम में झलकेगा. जब वह देखेंगे कि वह एक पिता का रोल कितनी खूबसूरती से निभा रहे हैं, और वह असल जिंदगी में भी एक पिता हैं, उनके घर पर एक बेटी है, तो कुछ सह-अस्तित्व होगा. वह इससे जुड़ पाएंगे. मुझे पता है, कभी-कभी, वह मुझे नहीं बताते थे, लेकिन मुझे पता है कि वह इससे प्रभावित थे,'.

इसके अलावा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें भी जोरो पर हैं. इसके साथ ही एक चीज जो इस समय सुर्खियों में बनी हुई है वो है ऐश्वर्या राय का दुबई इवेंट. इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस का बदला हुआ लुक भी काफी ज्यादा पसंद किया गया. हालांकि जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वो था एक्ट्रेस का नाम जिसमें से उनके पति अभिषेक बच्चन का सरनेम बच्चन गायब था.