menu-icon
India Daily

एक दूजे के लिए बने हैं ऐश्वर्या-अभिषेक! लगान के डायरेक्टर के बेटे के रिसेप्शन में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को हाल ही में आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर और नियति कनकिया की शादी के रिसेप्शन में साथ देखा गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan
Courtesy: x

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को हाल ही में आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर और नियति कनकिया की शादी के रिसेप्शन में साथ देखा गया. मुंबई में हुए शादी के रिसेप्शन की उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वे इस्कॉन के हरिनाम दास से मिलने पहुंचे और खुशी-खुशी उनसे मिलते-जुलते नज़र आएं.

तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोणार्क गोवारिकर और नियति कनकिया की शादी के रिसेप्शन में इस्कॉन के हरिनाम दास से मिलते हुए दिखाया गया. अभिषेक हाथ जोड़कर उनका गर्मजोशी से अभिवादन करते दिखे, जबकि ऐश्वर्या अपने पति के बगल में खड़ी थीं और खुशी-खुशी बातचीत करती दिखीं.

हरिनाम दास ने शेयर की तस्वीर 

हरिनाम दास द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में यह जोड़ा मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा था. ऐश्वर्या और अभिषेक ने खूबसूरत आइवरी आउटफिट पहने थे. ऐश्वर्या गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले आइवरी एथनिक सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने मैचिंग पोटली बैग कैरी किया था. इस बीच, अभिषेक बच्चन ने इवेंट के लिए आइवरी बंदगला सेट पहना था.

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या-अभिषेक की तस्वीरों ने बिखेरा जलवा

सोशल मीडिया पर सामने आई अन्य तस्वीरों में ऐश्वर्या और अभिषेक फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य ग्रुप फोटो में ऐश्वर्या और अभिषेक नवविवाहित जोड़े कोणार्क और नियति के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में पूजा हेगड़े और अन्य लोगों को भी देखा जा सकता है. ऐश्वर्या राय के एक फैन क्लब ने तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "बहुत दिनों बाद, आखिरकार हमें अपनी रानी की एक झलक मिल गई."

इससे पहले भी साथ हुआ थे स्पॉट 

बता दें, ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें महीनों से चल रही हैं, जिससे इस पावर कपल के प्रशंसकों में चिंता बढ़ गई थी. हालांकि, कपल को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था, जिससे अफवाहों पर विराम लग गया था। दिसंबर में, उन्हें एक स्टार-स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ देखा गया था. वे अपनी बेटी आराध्या का जन्मदिन मनाने के लिए भी साथ आए थे. इस बीच, आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन के दौरान भी दोनों साथ नजर आए थे.