menu-icon
India Daily

Ahan Shetty Birthday: अहान शेट्टी के जन्मदिन पर पिता और बहन का प्यार भरा पोस्ट, तस्वीरें साझा कर लिखी ये बात

Ahan Shetty Birthday: अहान की बहन अथिया और उनके पिता सुनील ने उन्हें खास अंदाज में विश किया जो कि जमकर वायरल हो रहा है तो चलिए देखते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने क्या लिखा-

auth-image
Edited By: Priya Singh
ahan shetty

हाइलाइट्स

  • 28 साल के हुए सुनील शेट्टी के लाडले अहान शेट्टी
  • पिता और बहन ने साझा किया प्यारा पोस्ट

नई दिल्ली: अहान शेट्टी जो कि अपने पिता और बहन की तरह फिल्मों में ही कदम रख चुके है. अहान शेट्टी भी जल्द फिल्मों में नजर आने वाले हैं. ऐसे में अभिनेता आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुनील शेट्टी के डालडे का जन्म आज यानी 28 दिसंबर को हुआ था. ऐसे में अभिनेता को उनके जन्मदिन पर हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है. अब इस बीच अहान की बहन अथिया और उनके पिता सुनील ने उन्हें खास अंदाज में विश किया जो कि जमकर वायरल हो रहा है तो चलिए देखते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने क्या लिखा-

अथिया शेट्टी ने भाई के जन्मदिन पर दीं शुभकामनाए

अहान के जन्मदिन पर उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक प्यारा सा नोट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने नोट शेयर करते हुए काफी खूबसूरत कैप्शन लिखा. अथिया शेट्टी ने एक अनसीन तस्वीर साझा की है जो कि उनकी शादी की है. इसमें अहान उनका हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो जो कि अहान और अथिया के बचपन की है जिसमें एक्ट्रेस अपने छोटे भाई को अपनी गोद में बैठाए हुए हैं. इन तस्वीरों के साथ अथिया ने कैप्शन में लिखा- “सबसे अच्छे भाई, सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप हर ख़ुशी और असीमित लड्डुओं के पात्र हैं. मैं तुमसे प्यार करती हूँ, मूर्ख.”

सुनील शेट्टी ने भी लुटाया प्यार

वहीं पिता सुनील शेट्टी ने भी बेटे के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा, अन्ना ने अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर प्यार लुटाते हुए लिखा  “बहुत सारे दोस्त तुममें मेरा प्रतिबिंब देखते हैं अहान, लेकिन बेटे, मैं तुममें जो देखता हूं वह वह आदमी है जो मैं हमेशा बनना चाहता था… जन्मदिन मुबारक हो बाबू… मैं तुम्हें पूरे दिल से प्यार करता हूं !!”