नई दिल्ली: अहान शेट्टी जो कि अपने पिता और बहन की तरह फिल्मों में ही कदम रख चुके है. अहान शेट्टी भी जल्द फिल्मों में नजर आने वाले हैं. ऐसे में अभिनेता आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सुनील शेट्टी के डालडे का जन्म आज यानी 28 दिसंबर को हुआ था. ऐसे में अभिनेता को उनके जन्मदिन पर हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है. अब इस बीच अहान की बहन अथिया और उनके पिता सुनील ने उन्हें खास अंदाज में विश किया जो कि जमकर वायरल हो रहा है तो चलिए देखते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने क्या लिखा-
Also Read
अहान के जन्मदिन पर उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक प्यारा सा नोट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने नोट शेयर करते हुए काफी खूबसूरत कैप्शन लिखा. अथिया शेट्टी ने एक अनसीन तस्वीर साझा की है जो कि उनकी शादी की है. इसमें अहान उनका हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो जो कि अहान और अथिया के बचपन की है जिसमें एक्ट्रेस अपने छोटे भाई को अपनी गोद में बैठाए हुए हैं. इन तस्वीरों के साथ अथिया ने कैप्शन में लिखा- “सबसे अच्छे भाई, सबसे अच्छे दोस्त और सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप हर ख़ुशी और असीमित लड्डुओं के पात्र हैं. मैं तुमसे प्यार करती हूँ, मूर्ख.”
वहीं पिता सुनील शेट्टी ने भी बेटे के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा, अन्ना ने अपने बेटे के जन्मदिन के मौके पर प्यार लुटाते हुए लिखा “बहुत सारे दोस्त तुममें मेरा प्रतिबिंब देखते हैं अहान, लेकिन बेटे, मैं तुममें जो देखता हूं वह वह आदमी है जो मैं हमेशा बनना चाहता था… जन्मदिन मुबारक हो बाबू… मैं तुम्हें पूरे दिल से प्यार करता हूं !!”