रोजलिन खान के बाद KRK ने हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर को बताया 'पब्लिसिटी स्टंट'! शेयर किया वीडियो
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी शानदार एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है. 2024 में उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ, लेकिन हिना ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और सकारात्मकता के साथ अपनी जर्नी साझा की, जिससे वह दूसरों को प्रेरित कर रही हैं.
KKR Slams Hina Khan: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी शानदार रोल्स से सभी को दीवाना बनाया है. इसके अलावा, वह फिल्मों और वेब शोज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. हालांकि, 2024 में हिना को बड़ा झटका लगा जब उन्हें तीसरे फेज का ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला. लेकिन हीना ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और मुस्कान के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया.
उन्होंने अपनी जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया ताकि वह उन सभी लोगों को प्रेरित कर सकें जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं. इस दौरान उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. हिना ने अपने काम को जारी रखा और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए भी फिटनेस रूटीन को फॉलो किया. उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के सेशन भी जारी रखे और शो करने के साथ-साथ ट्रैवल भी किया.
रोजलिन खान ने दी विवादित टिप्पणी
लेकिन कुछ दिनों पहले Rozlyn Khan ने हिना खान के कैंसर के इलाज को लेकर विवादित टिप्पणी की. रोजलिन, जो खुद एक कैंसर मरीज हैं, उन्होंने कहा कि हिना खान इसे नाटक बना रही हैं और ऐसा व्यवहार असंभव है. उनका कहना था कि जो लोग कीमोथेरेपी कर रहे होते हैं, वे बाहर घूमने नहीं जा सकते. रोजलिनने यह भी आरोप लगाया कि हिना खान कैंसर के इलाज के दौरान दुनिया भर में यात्रा कर रही हैं, जो किसी डॉक्टर की सलाह नहीं हो सकती.
KRK ने किया रोजलिन का समर्थन
अब इस मामले में Kamaal R Khan (KRK) ने भी अपनी राय दी है. KRK ने रोजलिन का समर्थन किया और कहा कि रोजलिन ने खुद तीसरे फेज का कैंसर झेला है, इसलिए वह इस बीमारी के बारे में सही जानकार हैं. उनका मानना है कि रोजलिन कभी भी झूठ नहीं बोल सकतीं और वह हिना के कैंसर को लेकर उठाए गए सवालों के बारे में पूरी तरह से सही हैं,
वहीं, हिना खान के फैंस उनके साहस और जज्बे की सराहना कर रहे हैं. हीना ने अपनी नई ड्रामा सीरीज गृहलक्ष्मी के साथ शानदार वापसी की है, जो EPIC ON पर स्ट्रीम हो रही है.