menu-icon
India Daily

रणवीर इलाहाबादिया के बाद स्वाति सचदेवा निशाने पर, 'मां' वाले जोक पर मचा बवाल

स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का अपनी मां के 'वाइब्रेटर' खोजने पर किया गया मजाक सोशल मीडिया पर छा गया है, जिससे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प आई हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Ranveer Allahbadia
Courtesy: Social Media

Swati Sachdeva On Stand Up Comedy: हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवादास्पद मजाक पर मचे बवाल के बाद अब स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपने एक चुटकुले के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मां और वाइब्रेटर को लेकर मजाक कर रही हैं. कुछ लोग इसे हास्यास्पद मान रहे हैं, जबकि कई इसे अश्लीलता और मर्यादा का उल्लंघन बता रहे हैं.

क्या कहा स्वाति सचदेवा ने?

स्वाति सचदेवा के वायरल वीडियो में वह कहती हैं, ''मेरी मां कूल बनने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था. एक दिन, उन्हें मेरा वाइब्रेटर मिल गया और वह इसे गैजेट समझकर मेरी तरह पेश करने लगीं. मैंने मजाक में कह दिया, मां, ये पापा का है.' इस पर उन्होंने जवाब दिया, बकवास मत करो, मुझे उनकी पसंद पता है.'' इस कमेंट वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही कई लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर नाराजगी

स्वाति के इस मजाक पर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने लिखा, "कॉमेडी के नाम पर सिर्फ गंदी बातें बोलना ही ट्रेंड बन गया है. ये हास्य नहीं, बल्कि नैतिकता की गिरावट है." एक अन्य ने कहा, "समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर कार्रवाई हो रही है, क्या अगला नंबर स्वाति सचदेवा का है?" वहीं, कुछ लोगों ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि "कॉमेडी हमेशा सीमाओं को तोड़ती है, हमें इसे हल्के में लेना चाहिए."

क्या है पूरा विवाद?

इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक प्रतियोगी से माता-पिता को लेकर बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछा था. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और कानूनी कार्रवाई शुरू की गई. अब, स्वाति सचदेवा के मजाक ने भी लोगों को असहज कर दिया है, जिससे यह बहस फिर से छिड़ गई है कि क्या कॉमेडी की भी कोई सीमा होनी चाहिए?