menu-icon
India Daily

Arbaaz-Malaika: निकाह के बाद अरबाज खान ने एक्स-वाइफ मलाइका को इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो! दोनों की दोस्ती में आई दरार?

Arbaaz-Malaika:अरबाज और मलाइका दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते थे लेकिन अब खबरों की मानें तो अरबाज ने मलाइका को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद दोनों के बीच करवाहट की हवा तेज हो गई है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
arbaz

हाइलाइट्स

  • मलाइका को अरबाज ने किया अनफॉलो
  • दोनों के बीच हुई कोई अनबन?

नई दिल्ली: अरबाज खान ने हाल ही में अपनी लेडीलव शौरा खान के साथ शादी की, जिसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि अरबाज खान की यह दूसरी शादी है. उन्होंने इससे पहले मलाइका अरोड़ा के साथ शादी की थी. हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. का  बरहाल तलाक के बाद भी दोनों अपने बेटे के कारण एक दूसरे से जुड़े हुए थे और कई बार दोनों को साथ देखा गया. अरबाज और मलाइका दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते थे लेकिन अब खबरों की मानें तो अरबाज ने मलाइका को अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद दोनों के बीच करवाहट की हवा तेज हो गई है.

arbaz
 

मलाइका को अरबाज ने किया अनफॉलो

आपको बता दें कि अरबाज और मलाइका ने साल 1998 में शादी की थी और साल 2016 में तलाक ले लिया था. 18 साल बाद दोनों का अलग होना उनके फैंस को काफी शॉकिंग लगा. मलाइका से तलाक लेने के बाद अरबाज ने जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया वहीं मलाइका अर्जुन कपूर को डेट करने लगी. जॉर्जिया से ब्रेकअप बाद अब अरबाज ने शौरा खान से निकाह कर लिया. इस दौरान अरबाज और मलाइका के बेटे अरहान भी दिखाई दिए. शादी के कुछ दिन बाद ही अरबाज ने अब मलाइका से अपनी दोस्ती भी खत्म करना शुरू कर दिया है. ऐसा हम नहीं बल्कि अरबाज के मलाइका को अनफॉलो करने के बाद लोग कह रहे हैं.

arbaz
 

मलाइका अभी भी कर रही हैं फॉलो

अगर आप अरबाज खान के फॉलोइंग लिस्ट में जाए तो आपको उसमें मलाइका अरोड़ा नहीं दिखाई देंगी, वहीं मलाइका ने अभी तक अरबाज को अनफॉलो नहीं किया है. अरबाज खान कुल 127 लोगों को फॉलो करते हैं जिसमें सलमान खान, सोहेल खान और अपने बेटे अरहान खान को फॉलो करते हैं.