menu-icon
India Daily

पति की बेवफाई के बाद एक्ट्रेस ने मिटा दी उनकी आखिरी निशानी, खुद में किया अनोखा बदलाव

Dalljiet Kaur Tattoo: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर अपनी निजी जिंदगी में काफी संघर्ष कर रही हैं. निखिल पटेल पर आरोप लगाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बाद अभिनेत्री दलजीत कौर एक नई जिंदगी जीना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने अपने जीवन में बड़ा बदलाव किया है .

Dalljiet Kaur Tattoo
Courtesy: Credit: India Daily Live

Dalljiet Kaur Tattoo: ज़्यादातर टीवी एक्ट्रेस और बॉलीवुड अभिनेत्रियों की निजी जिंदगी काफी संघर्ष भरी होती है. कुछ ऐसा ही हाल पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का भी है. पति से धोखा मिलने और दो बार शादी टूटने के बाद, वह अपने बेटे के साथ जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. निखिल पटेल पर आरोप लगाने और उनके खिलाफ कानूनी एक्शन के बाद अब एक्ट्रेस नई जिंदगी जीना चाहती है. जिसके कारण एक्ट्रेस ने उसकी सभी यादों को खुद से हमेशा के लिए मिटा दिया.

दरसअल, कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने निखिल ने पैर पर बनी टैटू का मैचिंग बनवाया है. इस टैटू में क्लैप बोर्ड और उसके ऊपर कुछ उर्दू में लिखा हुआ था. 07 सितंबर 2021 को दलजीत ने किसी चांस दिया की कोई उसके बेटे को पिता का होता है इस बात को महसूस करवाए. लेकिन अब भरोसा टूटने के बाद एक्ट्रेस ने अपना टैटू मॉडिफाई करवा दिया है.

 

टैटू में बदलाव करने के बाद एक्ट्रेस ने इसको सोशल मीडिया पर शेयर किया और दिखया की क्या बदवाल किया है. उन्होंने ‘टेक 2’ मिटाकर इसे ‘टेक इंफिनिटी’ बनवा दिया है.साथ ही एक सीढ़ी भी बनी हुई है जो उस डेट को ढक दे रही है. एक्ट्रेस ने अब ये टैटू अपने बेटे को डेडिकेट किया है.अब उनके इस नए टैटू ने सभी फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस उनको खूब प्यार दे रहे हैं .