menu-icon
India Daily

Govinda Son Yashvardhan Ahuja News: बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले गोविंदा ने बेटे यशवर्धन आहूजा को दी कौन सी सलाह?

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही दूसरे स्टार किड्स की तरह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. मीडिया के साथ एक खास बातचीत में यशवर्धन ने बताया कि फिल्में में आने से पहले उनके पिता ने उन्हें एक सलाह दी है जो उनके लिए बेहद खास है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Yashvardhan Ahuja-Govinda
Courtesy: Social Media

Govinda Son Yashvardhan Ahuja News: पिछला साल कई स्टार किड्स के डेब्यू से भरा रहा है, और यह सिलसिला अभी भी जारी है. आने वाले महीनों में गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी अपने करियर की शुरुआत करेंगे और फैंस इस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यशवर्धन आहूजा ने सोशल मीडिया पर अपनी झलकियों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया है.

जहां स्टार किड्स का विषय एक संवेदनशील बातचीत में बदल गया है, वहीं इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि दर्शक गोविंदा के बेहद खूबसूरत बेटे यशवर्धन आहूजा का खुले दिल से स्वागत करने के लिए तैयार हैं. यशवर्धन अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

गोविंदा के बेटे का बॉलीवुड डेब्यू

वरुण धवन की ढिशूम और टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी जैसी फिल्मों में साइड रोल निभाने के बाद, यशवर्धन को आखिरकार 9 साल के ऑडिशन के बाद अपनी पहली फिल्म मिल गई है. एक्टर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और फिल्म मेकर, साई राजेश के साथ अपनी पहली फिल्म बनाने जा रहे हैं. इससे पहले, स्टार किड ने अपने पिता गोविंदा की फिल्मों में उनके करियर के लिए दी गई एक सलाह का खुलासा किया.

मीडिया के साथ एक बातचीत के दौरान, यशवर्धन ने कहा, 'मेरे पिता ने कभी भी स्क्रीन पर गाली नहीं दी. उनकी मुझे एकमात्र सलाह थी कि फिल्मों में गाली-गलौज मत करना.'

पहली फिल्म से पहले दिए 79 ऑडिशन

उसी बातचीत में, यशवर्धन आहूजा ने बताया कि कैसे अपने पिता गोविंदा को किसी रोल के लिए तैयार होते देखना उन्हें बहुत कुछ सिखाता है. बता दें कि फिल्मों में आने से पहले गोविंदा ने खुद 100 बार ऑडिशन दिया था और रिपोर्ट्स के अनुसार, यशवर्धन ने भी अपनी पहली फिल्म पाने से पहले 79 ऑडिशन दिए थे. यशवर्धन एक रोमांटिक ड्रामा में अभिनय करेंगे. बातचीत के दौरान, यशवर्धन ने यह भी बताया कि उनके पिता के डांस कौशल और कॉमिक टाइमिंग में क्या समानता है.