menu-icon
India Daily

अडल्ट फिल्म स्टार Thaina Fields की रहस्यमयी मौत, कुछ माह पहले किया था ये बड़ा खुलासा

अडल्ट फिल्म स्टार थैना फील्ड्स अपने घर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई हैं. पेरू की मशहूर अडल्ट फिल्म स्टार की मौत से उनके लोग सदमे में हैं. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
thaina

हाइलाइट्स

  • इंडस्ट्री पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • सदमे में है एक्ट्रेस के दोस्त

पेरू की निवासी 24 वर्षीय अडल्ट फिल्म स्टार थैना फील्ड्स अपने घर में मृत पाई गई हैं. थैना फील्ड्स की मौत से हर कोई सदमे में है. कुछ समय पहले ही उन्होंने अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने साथ हुए शोषण और दुर्व्यवहार को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने इंडस्ट्री के कई दिग्गजों पर भी आरोप लगाए थे. इन महीनों के कुछ माह बाद ही वे अपने घर में मृत पाई गई हैं. थैना अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर स्टार थीं. उनके आरोपों से पूरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया था. 

थैना के एक साथी और अडल्ट कंटेंट क्रिएटर Alejandra Sweet ने एक इंटरव्यू में थैना की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कि वे इस बारे में और अधिक नहीं बता सकते हैं. थैला की मौत से वे काफी अधिक दुखी और सदमे में हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट करके कहा है कि थैना के अच्छे कामों के बारे में याद करने को कहा है. 

थैना ने किया था ये बड़ा खुलासा

करीब 8 माह पहले थैना फील्ड्स ने खुलासा किया था कि अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में उनका यौन शोषण किया गया था. उन्होंने अपना असली नाम अबिगेल बताया था. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने अडल्ट कंटेंट बनाना शुरू किया तो उन्हें इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि कई लोगों ने सोचा कि उनको काम देकर वे उनके साथ जो चाहे कर सकेंगे, लेकिन वे घर आईं. इसके बाद उन्होंने नहाया और रोना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा उनके साथ कई बार हुआ.  उन्होंने कहा कि जब समाज सचमुच गंदगी भरा हो तो एक महिला का अडल्ट कंटेंट बनाना काफी मुश्किल होता है. 

2018 में की थी इस इंडस्ट्री में एंट्री

थैना फील्ड्स ने 2018 में अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. वे साल 2024 तक इसमें सक्रिय रहीं. एक इंटरव्यू में थैना ने बताया था कि काफी छोटी उम्र में ही वे बतौर सेक्स वर्कर काम करने लगी थीं. वहीं, 2018 में वे पूरी तरह से पोर्न इंडस्ट्री में आ गई थीं. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.