Adnan Sami Slams Trolls: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय के अंदर अंदर भारत में न रहे. अब सोशल मीडिया पर सिंगर अदनान सामी को लेकर कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि,'अदनान सामी के बारे में क्या?' और यहीं से विवाद ने तूल पकड़ लिया.
2016 में भारतीय नागरिक बने अदनान सामी ने इस ट्रोल का करारा जवाब देते हुए लिखा, 'इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा' अदनान के इस जवाब के बाद भी ट्रोलिंग रुकी नहीं. कई यूजर्स ने उन्हें 'पाकिस्तानी एजेंट' तक कह दिया, तो एक ने लिखा, 'अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ. फवाद भाई को छोड़ो—आप को अभी बहुत जानकारी जुटानी है?'
ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अदनान ने तीखे अंदाज में पलटवार किया, 'हां… अभी उनके करीब वो धमाकेदार जानकारी आपको उड़ती हुई आई है!! आपको लिफ्ट कराके देंगे!! मजे लें.' गौरतलब है कि अदनान सामी ने 2016 में कानूनी प्रक्रिया के तहत भारतीय नागरिकता ले ली थी. उनके आवेदन को दो बार खारिज किया गया, लेकिन आखिर में उनकी भारतीय नागरिकता को मंजूरी दी गई.
Who’s going to tell this illiterate idiot!!😂 https://t.co/OoH4w5iPQ3
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 25, 2025
उन्होंने कई मौकों पर साफ किया है कि उनका यह फैसला राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव के चलते लिया गया था. अदनान ने कहा, 'मैं एक संगीतकार हूं, राजनीतिज्ञ नहीं. मैंने भारत को अपने दिल से अपनाया है.' उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी मीडिया और कुछ लोग उन पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि वे वित्तीय लाभ के लिए भारत में बसे हैं, लेकिन उन्होंने इन दावों को खारिज किया.
हालांकि अदनान के जवाब को उनके फैंस ने साहसी और व्यंग्यात्मक करार दिया, वहीं कुछ लोग लगातार उनकी नागरिकता और निष्ठा को लेकर सवाल उठा रहा है — बावजूद इसके कि वे अब भारतीय नागरिक हैं और भारत में रहकर योगदान दे रहे हैं.