menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के फैसले के बीच इस सिंगर की नागरिकता पर क्यों उठे सवाल? सिंगर ने यूं दिया जवाब

Adnan Sami Slams Trolls: पहलगाम हमले ने हर किसी की रातों की नींद उड़ा दी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय के अंदर अंदर भारत में न रहे. अब सोशल मीडिया पर सिंगर अदनान सामी को लेकर कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Adnan Sami Slams Trolls
Courtesy: Social Media

Adnan Sami Slams Trolls: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय के अंदर अंदर भारत में न रहे. अब सोशल मीडिया पर सिंगर अदनान सामी को लेकर कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि,'अदनान सामी के बारे में क्या?' और यहीं से विवाद ने तूल पकड़ लिया.

2016 में भारतीय नागरिक बने अदनान सामी ने इस ट्रोल का करारा जवाब देते हुए लिखा, 'इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा' अदनान के इस जवाब के बाद भी ट्रोलिंग रुकी नहीं. कई यूजर्स ने उन्हें 'पाकिस्तानी एजेंट' तक कह दिया, तो एक ने लिखा, 'अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ. फवाद भाई को छोड़ो—आप को अभी बहुत जानकारी जुटानी है?'

अदनान सामी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अदनान ने तीखे अंदाज में पलटवार किया, 'हां… अभी उनके करीब वो धमाकेदार जानकारी आपको उड़ती हुई आई है!! आपको लिफ्ट कराके देंगे!! मजे लें.' गौरतलब है कि अदनान सामी ने 2016 में कानूनी प्रक्रिया के तहत भारतीय नागरिकता ले ली थी. उनके आवेदन को दो बार खारिज किया गया, लेकिन आखिर में उनकी भारतीय नागरिकता को मंजूरी दी गई. 

उन्होंने कई मौकों पर साफ किया है कि उनका यह फैसला राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव के चलते लिया गया था. अदनान ने कहा, 'मैं एक संगीतकार हूं, राजनीतिज्ञ नहीं. मैंने भारत को अपने दिल से अपनाया है.' उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी मीडिया और कुछ लोग उन पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि वे वित्तीय लाभ के लिए भारत में बसे हैं, लेकिन उन्होंने इन दावों को खारिज किया.

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

हालांकि अदनान के जवाब को उनके फैंस ने साहसी और व्यंग्यात्मक करार दिया, वहीं कुछ लोग लगातार उनकी नागरिकता और निष्ठा को लेकर सवाल उठा रहा है — बावजूद इसके कि वे अब भारतीय नागरिक हैं और भारत में रहकर योगदान दे रहे हैं.