menu-icon
India Daily

'अब मुझे पता चला कि आपके नाम में 'CH' का क्या मतलब है', अदनान सामी ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री की क्यों की 'इंटरनेशनल बेइज्जती'?

Adnan Sami Reply Pak Ex Minister: पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जोरों पर है. मशहूर सिंगर अदनान सामी और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद अहमद हुसैन चौधरी के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली है. फवाद चौधरी के अदनान सामी पर की गई टिप्पणी के जवाब में सिंगर ने भी करारा पलटवार किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Adnan Sami Reply Pak Ex Minister
Courtesy: Social Media

Adnan Sami Reply Pak Ex Minister: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जोरों पर है. इस बीच, मशहूर सिंगर अदनान सामी और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद अहमद हुसैन चौधरी के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त नोकझोंक देखने को मिली है. फवाद चौधरी के अदनान सामी पर की गई टिप्पणी के जवाब में सिंगर ने भी करारा पलटवार किया है.

दरअसल, भारत सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने के आदेश के बाद एक एक्स पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए फवाद चौधरी ने कटाक्ष किया और पूछा, 'अदनान सामी का क्या?' गौरतलब है कि अदनान सामी का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. उनके पिता पाकिस्तानी और मां जम्मू-कश्मीर से थीं. सामी 2001 से भारत में रह रहे हैं और 2016 में भारतीय नागरिक बन चुके हैं.

अदनान सामी का करारा जवाब

फवाद चौधरी की टिप्पणी पर अदनान सामी ने जवाब देते हुए उन्हें 'अनपढ़ बेवकूफ' करार दिया. लेकिन मामला यहीं नहीं थमा. फवाद चौधरी ने अदनान सामी के वजन घटाने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, 'हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं जैसे गुब्बारे से हवा निकल चुकी हो... जल्दी ठीक हो जाओ.' 

इस पर अदनान सामी ने पलटवार करते हुए फवाद चौधरी को 'डंबा' कहा और सुधार करते हुए कहा कि उनकी जड़ें लाहौर से नहीं बल्कि पेशावर से हैं. सिंगर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मेरी तो हवा निकल गई, तू अभी भी बैलून है. और तुम विज्ञान मंत्री थे? क्या वह बकवास का विज्ञान था? अब मुझे पता चला कि आपके नाम में 'CH' का क्या मतलब है!!!!' साथ ही सामी ने तंज कसते हुए कहा कि फवाद चौधरी जैसे व्यक्ति के सूचना मंत्री रहने के बावजूद उन्हें सही जानकारी नहीं है.

भावुक हुए अदनान सामी

पहलगाम आतंकी हमले पर अदनान सामी ने गहरा दुख जताते हुए लिखा था, 'मानवता इतनी नीचता तक कैसे गिर सकती है? जम्मू-कश्मीर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. इसमें सिंधु जल संधि को बंद करना, उच्चायोगों को छोटा करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को स्थगित करना शामिल हैं. इसके साथ ही भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश भी दिया गया है.