menu-icon
India Daily

Aditya Roy Kapur Birthday: क्या वाकई सिंगल है बॉलीवुड का मोस्ट वांटेड मुंडा? करीना ने खोल दी पोल

Aditya Roy Kapur Birthday: आदित्य रॉय कपूर आज 16 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है. एक्टर अपनी लव राइफ को लेकर हमेशा से खबरो में रहे हैं. आज आदित्य के खास दिन पर आइए जानते है कि क्या बॉलीवुड का मोस्ट वांटेड मुंडा सिंगल है? और है तो कैसी लड़की की तलाश में है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aditya Roy Kapur Birthday
Courtesy: Instagram

Aditya Roy Kapur Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कई दिलों की धड़कन आदित्य रॉय कपूर आज 16 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे है. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर की लव राइफ काफी रंगीन रही है.  कुछ समय पहले एक्टप करीना कपूर खान के पॉपुलर चैट शो 'व्हाट वीमेन वांट' के सीजन 5 में नजर आए थे. इस दौरान करीना ने उनकी निजी जिंदगी और रिश्तों पर खुलकर सवाल किए, जिनका आदित्य ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया.  

क्या आदित्य रॉय कपूर सिंगल हैं?  

शो के दौरान करीना कपूर ने आदित्य से सीधे सवाल किया, 'क्या आप सिंगल हैं या किसी को डेट कर रहे हैं?' आदित्य ने इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'मेरी हैसियत? क्या कूल होना जरूरी है, तो मैं चिलर हूं.' उनके इस चुटीले जवाब ने सभी को हंसा दिया. 

हालांकि, जब करीना ने उनकी निजी जिंदगी को लेकर और गहराई में सवाल किए, तो आदित्य ने माना कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करते.  

कमिटमेंट से डरते हैं आदित्य  

करीना ने आदित्य को 'छुपा रुस्तम' कहकर चिढ़ाया और पूछा कि क्या वह कमिटमेंट-फोबिक हैं. इस सवाल के जवाब में आदित्य ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं कमिटमेंट-फोबिक हूं. मेरे लंबे रिश्ते रहे हैं. जब मैं छोटा था, तो पांच साल और तीन साल के रिलेशनशिप्स रहे. इसलिए, ऐसा नहीं है कि मैं रिश्तों से भागता हूं.'  

उन्होंने यह भी कहा कि किसी के साथ रिश्ते में बंधने के लिए आपको ऐसा महसूस करना चाहिए कि आप वाकई उस इंसान के साथ रहना चाहते हैं. 

कैसी पार्टनर की तलाश में हैं आदित्य?  

आदित्य ने करीना के सवालों के जवाब में अपनी पसंदीदा पार्टनर की खूबियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं एक ऐसी लड़की चाहता हूं जो फनी हो, ईमानदार हो, अपने काम के लिए जुनून रखती हो और अपने मन की बात कहने से न डरती हो.'  

उनका मानना है कि रिश्ते में मजबूरी की जगह अपने आप रिश्ते में आना चाहिए. उन्होंने कहा, 'आपको ऐसा महसूस होना चाहिए कि आप उनके साथ रहना चाहते हैं.'