'मुझे गंदे-गंदे नामों से बुलाता था...', अभिनीत कौशिक के आरोपों पर अदिति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा करता था पति बर्ताव
अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक चौंकाने वाले कारणों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी सीक्रेट शादी अब पब्लिक हो गई है क्योंकि शादी के चार महीने के अंदर ही दोनों तलाक लेने जा रहे हैं. अदिति शर्मा के पति ने उनपर कई आरोप लगाए हैं. जिसपर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
Aditi Sharma Husband: टीवी सीरियल अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान की स्टार अदिति शर्मा एक चौंकाने वाली वजह से चर्चा में हैं. कथित तौर पर एक्ट्रेस ने अभिनीत कौशिक से गुपचुप तरीके से शादी की थी. लेकिन शादी के चार महीने के भीतर ही उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. रिपोर्ट्स ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि अभिनीत कौशिक ने सामने आकर अदिति शर्मा पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.
अभिनीत कौशिक के आरोपों पर अदिति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि उनके परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अब अदिति शर्मा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक बातचीत में अदिति शर्मा ने अभिनीत कौशिक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने सभी आरोपों से इंकार किया है, लेकिन यह भी कहा कि वह इस बारे में बात करने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके कानूनी सलाहकारों ने उन्हें इस विषय पर टिप्पणी करने से परहेज करने के लिए कहा है.
अदिति शर्मा ने अभिनीत पर समर्थ्य गुप्ता के साथ धोखा देने के आरोपों पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, "वह हर दूसरे दिन मुझ पर धोखा देने का आरोप लगाता था. समर्थ्य और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं." उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह किसी पुरुष से बात भी करती तो अभिनीत कौशिक उन पर आरोप लगाता था. उन्होंने बताया कि अगर वह किसी पुरुष से बात करती तो अभिनीत कौशिक असुरक्षित महसूस करता था. उन्होंने दावा किया कि उसने उनकी कार में ट्रैकर भी लगा रखे थे." अभिनीत कौशिक ने अभी तक अदिति के इन दावों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.
Also Read
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा ने शुरू किया नया बिजनेस, जलती रह जाएंगी विद्या, लीप से पहले शो की कहानी लेगी नया मोड़
- Chhaava Collection Day 26: रुकने का नाम नहीं ले रही विक्की की फिल्म, 26वें दिन की कमाई के बाद 'छावा' ने तोड़े ये रिकॉर्ड्स
- Thalpathy Vijay Y Security: होली पर साउथ सुपरस्टार के लिए खुशखबरी, इफ्तार पार्टी विवाद के बीच विजय थलापति को इस दिन मिलेगी Y सिक्योरिटी