menu-icon
India Daily

'मुझे गंदे-गंदे नामों से बुलाता था...', अभिनीत कौशिक के आरोपों पर अदिति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा करता था पति बर्ताव

अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक चौंकाने वाले कारणों से सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी सीक्रेट शादी अब पब्लिक हो गई है क्योंकि शादी के चार महीने के अंदर ही दोनों तलाक लेने जा रहे हैं. अदिति शर्मा के पति ने उनपर कई आरोप लगाए हैं. जिसपर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Aditi Sharma Husband
Courtesy: social media

Aditi Sharma Husband: टीवी सीरियल अपोलीना - सपनों की ऊंची उड़ान की स्टार अदिति शर्मा एक चौंकाने वाली वजह से चर्चा में हैं. कथित तौर पर एक्ट्रेस ने अभिनीत कौशिक से गुपचुप तरीके से शादी की थी. लेकिन शादी के चार महीने के भीतर ही उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. रिपोर्ट्स ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि अभिनीत कौशिक ने सामने आकर अदिति शर्मा पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.

अभिनीत कौशिक के आरोपों पर अदिति शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

उन्होंने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि उनके परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अब अदिति शर्मा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक बातचीत में अदिति शर्मा ने अभिनीत कौशिक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने सभी आरोपों से इंकार किया है, लेकिन यह भी कहा कि वह इस बारे में बात करने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके कानूनी सलाहकारों ने उन्हें इस विषय पर टिप्पणी करने से परहेज करने के लिए कहा है. 

अदिति शर्मा ने कहा, 'मैं यह बयान जारी करने के लिए बहुत मजबूर हूं क्योंकि अभिनीत कौशिक ने मुझ पर बहुत सारे झूठे आरोप लगाए हैं. सबसे पहले, मैंने कभी नहीं कहा कि हमारी 'नकली शादी' थी. हां यह एक प्राइवेट प्रोग्राम था, लेकिन यह एक सीक्रेट शादी नहीं थी." उन्होंने कहा कि क्योंकि वह अपोलीना की शूटिंग कर रही थीं और वह 18 वर्षीय की भूमिका निभा रही थीं, इसलिए उन्होंने अपनी शादी को निजी रखने का फैसला किया. अदिति शर्मा ने आगे बताया कि जब वे डेटिंग कर रहे थे तब भी बहुत सारे उतार-चढ़ाव थे, लेकिन उन्हें लगा कि वे इसे संभाल लेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.'

'मुझे गंदे-गंदे नामों से बुलाता था...'

उन्होंने यह भी कहा कि अभिनीत ने उन्हें बदनाम करने की धमकी दी थी. "मुझे कुछ कारणों से अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और मैं बहुत डरी हुई थी. अंडरवर्ल्ड के कुछ नाम हैं जो उसके और उसके सबसे अच्छे दोस्त द्वारा शामिल हैं. जब हम किसी पार्टी में भी जाते थे तो वह मुझे शक की निगाहों से देखता था. वह मुझे गंदे-गंदे नामों से बुलाता था और बहुत गंदी बातें कहता था."

अदिति शर्मा ने अभिनीत पर समर्थ्य गुप्ता के साथ धोखा देने के आरोपों पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा, "वह हर दूसरे दिन मुझ पर धोखा देने का आरोप लगाता था. समर्थ्य और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं." उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह किसी पुरुष से बात भी करती तो अभिनीत कौशिक उन पर आरोप लगाता था. उन्होंने बताया कि अगर वह किसी पुरुष से बात करती तो अभिनीत कौशिक असुरक्षित महसूस करता था. उन्होंने दावा किया कि उसने उनकी कार में ट्रैकर भी लगा रखे थे." अभिनीत कौशिक ने अभी तक अदिति के इन दावों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.