Champions Trophy 2025

क्या एक्ट्रेस रान्या राव के साथ पुलिस कस्टडी में हुई मारपीट? वायरल तस्वीरों पर क्या बोला महिला आयोग?

बता दें कि रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. उन्हें दुबई से 14.2 किलो (14.56 करोड़) सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की हिरासत में हैं.

14 किलो सोने की छड़ों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुईं अभिनेत्री रान्या राव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में रान्या की आंखें सूजी हुई हैं और उनके चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहा हैं.

क्या बोला महिला आयोग

इन तस्वीरों को लेकर इस तरह की दलीलें दी जा रही हैं कि पुलिस कस्टडी में रान्या को प्रताड़ित किया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है. मामले के तूल पकड़ने पर कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक इस मामले में हमारे पास शिकायत नहीं आती तब तक हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते.

14 करोड़ की सोने की तस्करी का आरोप

बता दें कि रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. उन्हें दुबई से 14.2 किलो (14.56 करोड़) सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की हिरासत में हैं.

नागलक्ष्मी ने कहा कि अगर वह हमसे शिकायत करती हैं तो हम संबंधित अधिकारियों से उनकी मदद करने को कहेंगे, उनकी मदद करेंगे और इस मामले में की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे. आयोग इतना ही कर सकता है लेकिन चूंकि अब तक कोई शिकायत नहीं आई है इसलिए मैं इस मामले में अभी कुछ नहीं कह सकती.

किसी को कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए
नागलक्ष्मी ने आगे कहा कि अगर किसी ने राव के साथ मारपीट की है तो ऐसा नहीं होना चाहिए. किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, किसी को भी किसी को प्रताड़ित करने का अधिकार नहीं चाहे वह कोई महिला हो या कोई और. मैं पूरी तरह से इसके खिलाफ हूं.

राव ने साल 2014 में फिल्म माणिक्य से डेब्यू किया था. 15 दिनों के भीतर चौथी बार दुबई की यात्रा करने पर रान्या डीआरआई की रडार पर आईं. इससे पहले पता चला था कि वह पिछले साल 27 बार दुबई गई थीं.